राजस्थान रॉयल्स के 18 साल के गेंदबाज के आगे खाता भी नहीं खोल पाए बाबर आजम
Babar Azam out on Duck: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का खराब समय खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बाबर आजम के लिए ये साल बेहद खराब रहा है। वे टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के कप्तान बने लेकिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और उनसे एक बार फिर से कप्तानी छीन ली गई। अब लंबे समय बाद टी20 खेलते समय भी उनकी हालत खराब हो गई है।
खाता भी नहीं खोल पाए बाबर
बाबर आजम ने हाल ही में पाकिस्तान और द.अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मैच में भाग लिया। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए बाबर खाता भी नहीं खोल पाए और डक पर आउट हो गए।
2
पाकिस्तान को मिली हार
मैच में द.अफ्रीका द्वारा दिए गए 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम लगातार विकेट गंवाती गई और अंत में 11 रनों से हार गई।
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज के आगे चित्त हुआ बाबर
बाबर आजम को इस मैच में आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल केविन मफाका ने आउट किया है। वे केवल 18 साल के हैं।
आईपीएल 2024 में किया था डेब्यू
द.अफ्रीका के केविन मफाका ने आईपीएल 2024 में डेब्यू किया था। उन्होंने पिछले साल मुंबई इंडियंस के लिए 3 मैच खेले थे हालांकि काफी महंगे साबित हुए थे।
आखिरी ओवर में रिजवान का भी किया शिकार
केविन मफाका इस मैच में यहीं नहीं रुके अंतिम ओवर में जब पाकिस्तान को 19 रनों की जरूरत थी तब केविन ने मोहम्मद रिजवान जो कि सेट थे उन्हें आउट कर मैच का रुख पलट दिया।
दिल्ली में छिपा है शेर की गुफा जैसा अनोखा होटल, गर्लफ्रेंड के साथ जा सकते हो घूमने, जानें खर्चा
कपूरों की बहुरानी का गजब है जलवा.. हजारों की साड़ी पहन ननदों को दिखाया ठेंगा, नए लुक में सास-पति भी देखते रह गए
ऐसी दिखती है दुनिया की सबसे बड़ी अलमारी.. एक खांचे में ही रखा जाए साल भर के कपड़े, रईस निजाम का फैशन देख चकरा जाएगा सिर
IPL नीलामी के बाद राजस्थान रॉयल्स में आए 5 ऐसे खिलाड़ी, इस बार जिताएंगे खिताब
2024 में गूगल पर छाए रहे ये क्रिकेटर्स, कोहली-धोनी से आगे निकले IPL के ये सितारे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited