राजस्थान रॉयल्स के 18 साल के गेंदबाज के आगे खाता भी नहीं खोल पाए बाबर आजम

​Babar Azam out on Duck: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का खराब समय खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बाबर आजम के लिए ये साल बेहद खराब रहा है। वे टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के कप्तान बने लेकिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और उनसे एक बार फिर से कप्तानी छीन ली गई। अब लंबे समय बाद टी20 खेलते समय भी उनकी हालत खराब हो गई है।


01 / 06
Share

खाता भी नहीं खोल पाए बाबर

बाबर आजम ने हाल ही में पाकिस्तान और द.अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मैच में भाग लिया। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए बाबर खाता भी नहीं खोल पाए और डक पर आउट हो गए।

02 / 06
Share

2

03 / 06
Share

पाकिस्तान को मिली हार

मैच में द.अफ्रीका द्वारा दिए गए 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम लगातार विकेट गंवाती गई और अंत में 11 रनों से हार गई।

04 / 06
Share

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज के आगे चित्त हुआ बाबर

बाबर आजम को इस मैच में आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल केविन मफाका ने आउट किया है। वे केवल 18 साल के हैं।

05 / 06
Share

आईपीएल 2024 में किया था डेब्यू

द.अफ्रीका के केविन मफाका ने आईपीएल 2024 में डेब्यू किया था। उन्होंने पिछले साल मुंबई इंडियंस के लिए 3 मैच खेले थे हालांकि काफी महंगे साबित हुए थे।

06 / 06
Share

आखिरी ओवर में रिजवान का भी किया शिकार

केविन मफाका इस मैच में यहीं नहीं रुके अंतिम ओवर में जब पाकिस्तान को 19 रनों की जरूरत थी तब केविन ने मोहम्मद रिजवान जो कि सेट थे उन्हें आउट कर मैच का रुख पलट दिया।