733 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में चमका बाबर आजम का बल्ला

PAK vs SA Test: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा सेंचुरियन टेस्ट बाबर आजम के लिए खुशियां लेकर आया। रन के लिए तरस रहे पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का बल्ला आखिरकार 733 दिन बाद चमका।

01 / 05
Share

खत्म हुआ इंतजार

733 दिन के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के चेहरे पर कुछ मुस्कान नजर आई। सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी के दौरान उन्होंने अर्धशतक पूरा किया।

02 / 05
Share

733 दिन बाद फिफ्टी

बाबर के लिए यह अर्धशतक बेहद ही खास है क्योंकि यह 733 दिन के लंबे इंतजार के बाद आई है। उन्होंने 85 गेंद में 9 चौकों की मदद से यह फिफ्टी पूरी की। हालांकि, वह इस खुशी को बढ़ा नहीं पाए और इसी स्कोर पर आउट हो गए।

03 / 05
Share

टेस्ट में 27वीं फिफ्टी

बाबर की यह टेस्ट क्रिकेट में 27वीं फिफ्टी है। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 9 शतक भी है। इस पारी के बाद टीम की उनसे उम्मीदें बढ़ गई है।

04 / 05
Share

रोमांचक मोड़ पर मैच

बाबर की अर्धशतकीय पारी की बदौलत ही पाकिस्तान की टीम बढ़त लेने में कामयाब रहा। लेकिन मैच में साउथ अफ्रीका की पकड़ मजबूत है और वह ड्राइविंग सीट पर है।

05 / 05
Share

साउथ अफ्रीका की पहली पारी

सेंचुरियन टेस्ट में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 301 के जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम केवल 211 रन ही बना पाई थी। इस मैच में पाकिस्तान को कोई चमत्कार ही जीत दिला सकता है।