733 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में चमका बाबर आजम का बल्ला
PAK vs SA Test: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा सेंचुरियन टेस्ट बाबर आजम के लिए खुशियां लेकर आया। रन के लिए तरस रहे पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का बल्ला आखिरकार 733 दिन बाद चमका।
खत्म हुआ इंतजार
733 दिन के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के चेहरे पर कुछ मुस्कान नजर आई। सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी के दौरान उन्होंने अर्धशतक पूरा किया।
733 दिन बाद फिफ्टी
बाबर के लिए यह अर्धशतक बेहद ही खास है क्योंकि यह 733 दिन के लंबे इंतजार के बाद आई है। उन्होंने 85 गेंद में 9 चौकों की मदद से यह फिफ्टी पूरी की। हालांकि, वह इस खुशी को बढ़ा नहीं पाए और इसी स्कोर पर आउट हो गए।
टेस्ट में 27वीं फिफ्टी
बाबर की यह टेस्ट क्रिकेट में 27वीं फिफ्टी है। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 9 शतक भी है। इस पारी के बाद टीम की उनसे उम्मीदें बढ़ गई है।
रोमांचक मोड़ पर मैच
बाबर की अर्धशतकीय पारी की बदौलत ही पाकिस्तान की टीम बढ़त लेने में कामयाब रहा। लेकिन मैच में साउथ अफ्रीका की पकड़ मजबूत है और वह ड्राइविंग सीट पर है।
साउथ अफ्रीका की पहली पारी
सेंचुरियन टेस्ट में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 301 के जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम केवल 211 रन ही बना पाई थी। इस मैच में पाकिस्तान को कोई चमत्कार ही जीत दिला सकता है।
यशस्वी ने तोड़ा कोच गंभीर को 16 साल पुराना रिकॉर्ड
Happy New Year 2025 Cake: पाइनएप्पल से चॉकलेट केक तक, नए साल पर फैमिली को खिलाएं घर पर बना केक, Best New Year Cake Designs भी अभी कर लें सेव
सल्लू के बार्बर भी नहीं किसी से कम, ये गाड़ी खरीदने वाले पहले सेलेब बने
इन 5 खिलाड़ियों के लिए हमेशा यादगार रहेगा मेलबर्न का बॉक्सिंग डे टेस्ट
2024 में विराट कोहली के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited