ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इन टीमों के पास होंगे दुनिया के टॉप 5 ODI बल्लेबाज

Top 5 ODI Batsman In ICC Champions Trophy 2025: आगामी 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में वनडे क्रिकेट का दूसरा सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन शुरू होगा। टूर्नामेंट में दुनिया की शीर्ष 8 वनडे टीमें खेलने वाली हैं। इन सभी टीमों में एक से एक बल्लेबाज मौजूद है जो किसी भी गेंदबाज को हैरान परेशान करने के लिए काफी होंगे। टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों का ऐलान अब हो चुका है। अब आपको बताते हैं कि दुनिया के टॉप-5 वनडे बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में किन टीमों का हिस्सा होंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी के टॉप-5 बल्लेबाज
01 / 06

चैंपियंस ट्रॉफी के टॉप-5 बल्लेबाज

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी कुछ ही समय बाद शुरू होने वाली है। भारतीय टीम के ऐलान के साथ अब टूर्नामेंट की सभी 8 टीमें सामने आ चुकी हैं। आइए जान लेते हैं कि बल्लेबाजों की ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में दुनिया के टॉप-5 बैटर चैंपियंस ट्रॉफी में किन टीमों में हैं। दिलचस्प बात ये कि इन पांच शीर्ष बल्लेबाजों में तीन भारतीय हैं।और पढ़ें

1 बाबर आजम
02 / 06

1. बाबर आजम

बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में इस समय दुनिया के नंबर.1 बल्लेबाज पाकिस्तान के बाबर आजम हैं। बाबर आजम के 795 रेटिंग अंक हैं और उनकी टीम ग्रुप-ए में टीम इंडिया के साथ है। भारत और पाकिस्तान का मैच चैंपियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी को होना है।

2 रोहित शर्मा
03 / 06

2. रोहित शर्मा

इन वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा। उनके 765 रेटिंग अंक हैं। बेशक टेस्ट क्रिकेट में रोहित खराब लय में नजर आए हैं लेकिन 50 ओवर प्रारूप में उनका अलग रूप देखने को मिलता है और चैंपियंस ट्रॉफी में भी फैंस यही उम्मीद करेंगे।

3 शुभमन गिल
04 / 06

3. शुभमन गिल

टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल इन ताजा वनडे रैंकिंग्स में तीसरे नंबर पर हैं। उनके 763 रेटिंग अंक हैं। शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए घोषित भारतीय वनडे टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है।

4 विराट कोहली
05 / 06

4. विराट कोहली

सचिन तेंदुलकर के बाद वनडे क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली इन रैंकिंग्स में चौथे नंबर पर हैं। विराट कोहली के 746 रेटिंग अंक हैं। विराट भी रोहित की तरह अपनी लय से जूझ रहे हैं, लेकिन जब बात ODI क्रिकेट की आती है तो विराट अलग अंदाज में नजर आते हैं।

5 हेनरिच क्लासेन
06 / 06

5. हेनरिच क्लासेन

आईसीसी वनडे रैंकिंग में दुनिया के पांचवें नंबर के बल्लेबाज हैं दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बैटर हेनरिच क्लासेन। उनके 743 रेटिंग अंक हैं। वो मौजूदा समय में दुनिया के सबसे शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और किसी भी टीम के लिए वो बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited