भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में ऐसी होगी पाकिस्तान की प्लेइंग 11

​Pakistan strongest playing XI for Match Against India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। इस टूर्नामेंट का सबसे धमाकेदार मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी 2025 को खेला जाने वाला है। दुबई में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान की टीम भी दमखम दिखाना चाहेगी और जीत के लिए हर संभव प्रयास करेगी। टीम में हालांकि प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं कि प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।


न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार
01 / 05

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की शुरुआत इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रही है। टीम को पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके चलते टीम दबाव में है।

फखर जमान बाहर
02 / 05

फखर जमान बाहर

पाकिस्तान टीम के लिए एक और बुरी खबर ये है कि उनके टॉप बल्लेबाज फखर जमान चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वे भारत के खिलाफ घातक साबित हो सकते थे।

जीतकर आ रही भारतीय टीम
03 / 05

जीतकर आ रही भारतीय टीम

एक तरफ जहां पाकिस्तान हारकर आ रही है वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद मैदान में उतर रही है।

पाकिस्तान के लिए जीत जरूरी
04 / 05

पाकिस्तान के लिए जीत जरूरी

पाकिस्तान की टीम अगर ये मैच हार जाती है तो उसका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सफर समाप्त हो सकता है। वे पहले ही न्यूजीलैंड से हार गए हैं ऐसे में उन्हें चमत्कार पर निर्भर रहना पड़ेगा और उम्मीद करनी होगी की बांग्लादेश न्यूजीलैंड को हरा दे।

पाकिस्तान की ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11
05 / 05

पाकिस्तान की ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

बाबर आजम, इमाम उल हक, साउद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदील शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस राउफ, अबरार अहमद।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited