बाबर आजम इस मामले में धोनी से निकले आगे

T20 World Cup 2024: एक बार की चैम्पियन पाकिस्तान मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई। इसको लेकर टीम और खिलाड़ियों की जमकर आलोचना भी हो रही है। बाबर आजम की कप्तानी में उतरी पाकिस्तान टीम को ग्रुप स्टेज के 4 मैचों में से सिर्फ दो मुकाबले में जीत मिली और दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। टीम 4 अंक के साथ अपने ग्रुप के पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर रही। लेकिन इस बीच टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपने नाम एक तकड़ा रिकॉर्ड कर लिया है। बाबर ने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।

पाकिस्तान का ऐसा रहा प्रदर्शन
01 / 05

पाकिस्तान का ऐसा रहा प्रदर्शन

बाबर आजम की कप्तानी में उतरी पाकिस्तान टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा। टीम को 4 मैचों में से सिर्फ दो मुकाबले में जीत मिली और दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

टीम इंडिया के खिलाफ मिली हार
02 / 05

टीम इंडिया के खिलाफ मिली हार

टी20 वर्ल्ड कप के महामुकाबले में पाकिस्तान की टीम को टीम इंडिया के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा मेजबान यूएसए की टीम ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को शिकस्त दी।

सुपर-8 के लिए नहीं कर पाई क्वालीफाई
03 / 05

सुपर-8 के लिए नहीं कर पाई क्वालीफाई

पाकिस्तान की टीम मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। पाकिस्तान के ग्रुप में टीम इंडिया, मेजबान यूएसए, आयरलैंड और कनाडा की टीम शामिल थी।

धोनी से आगे निकले बाबर आजम
04 / 05

धोनी से आगे निकले बाबर आजम

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है। बाबर आजम ने बतौर कप्तान टी20 वर्ल्ड कप में 549 रन बनाए हैं। इसके साथ ही वे टॉप पर पहुंच गए हैं। वहीं, एमएस धोनी ने बतौर कप्तान टी20 वर्ल्ड कप में 529 रन बनाए हैं। वे दूसरे नंबर पर हैं।

बाबर का ऐसा है टी20 करियर
05 / 05

बाबर का ऐसा है टी20 करियर

बाबर आजम ने 123 टी20 मैचों में 129.08 की स्ट्राइक रेट से 4145 रन बनाए हैं। उन्होंने 3 शतक और 36 अर्धशतक जड़े हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited