T20 में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

Players With Most Matches As Captain In T20 Cricket: टी20 क्रिकेट ने जब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दस्तक दी है, तब से इस खेल का रंग-रूप ही बदल गया। खेल की रफ्तार के साथ-साथ काफी कुछ बदलता चला गया और इसका असर अन्य प्रारूपों पर भी पड़ा। इस फर्राटा फॉर्मेट में कप्तान की बहुत अहम भूमिका रहती आई है क्योंकि कम ओवरों के बीच अहम फैसले लेना जटिल काम है। आपको बताते हैं कि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार किन 5 खिलाड़ियों ने कप्तानी की है।

बाबर आजम
01 / 05

बाबर आजम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 85 टी20 मैचों में अपने देश की कप्तानी की है जिसमें 48 मैच जीते, 29 हारे, 1 मैच टाई रहा और 7 मैच बेनतीजा रहे।

आरोन फिंच
02 / 05

आरोन फिंच

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान आरोन फिंच इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। फिंच ने 76 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की है। जिसमें उनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने 40 मैच जीते, 32 मैच गंवाए, 1 मैच टाई रहा और 3 मैच बेनतीजा रहे।

केन विलियमसन
03 / 05

केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन इस सूची में तीसरे पायदान पर हैं। विलियमसन ने 75 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम की अगुवाई की जिसमें 39 में जीत मिली, 34 में हार, 1 मैच टाई रहा और 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।

महेंद्र सिंह धोनी
04 / 05

महेंद्र सिंह धोनी

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने के मामले में चौथे स्थान पर भारत के पूर्व कप्तान एम एस धोनी का नाम है। धोनी ने 72 मैचों में कप्तानी की, जिसमें टीम इंडिया ने 41 मैच जीते, 28 गंवाए, 1 मैच टाई रहा और 2 मैच बेनतीजा रहे।

एओन मॉर्गन
05 / 05

एओन मॉर्गन

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान एओन मॉर्गन इस लिस्ट में पांचवें खिलाड़ी हैं। उन्होंने 72 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में इंग्लैंड की कप्तानी की जिसमें 42 मैच जीते, 27 मुकाबले हारे, 2 मैच टाई रहे और एक मैच का नतीजा नहीं निकला।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited