RCB vs MI : कोहली और डु प्लेसिस के तूफानी पारी के सामने बौनी साबित हुई मुंबई
बेंगलोर ने किया जीत से आगाज
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने आईपीएल 2023 के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराया।
दो विकेट पर हासिल किया लक्ष्य
मुंबई ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम ने 22 गेंद शेष रहते हुए दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
रोहित शर्मा रहे फेल
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 10 गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
दूसरे महंगे खिलाड़ी भी सस्ते में हुए आउट
मुंबई इंडियंस के सबसे महंगे खिलाड़ी केमरून ग्रीन सस्ते में आउट हो गए। कैमरून ग्रीन ने सिर्फ 4 गेंदों का सामना किया और एक चौके की मदद से 5 रन बनाकर आउट हो गए।
रोहित का कैच पकड़ने के दौरान टकराए खिलाड़ी
रोहित शर्मा ने बड़े शॉट खेलने का प्रयास किया और गेंद उपर उठी। उसको पकड़ने के लिए मोहम्मद सिराज और दिनेश कार्तिक ने दोड़ लगाई, जो आपस में टकरा गए और कैच भी छूट गया।
सूर्यकुमार ने भी किया निराश
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में फेल होने वाले सूर्यकुमार आईपीएल के पहले मैच में भी फेल रहे। उन्होंने 16 गेंदों पर एक चौके की मदद से महज 15 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
तिलक की शानदार बल्लेबाजी
बेंगलोर के खिलाफ लड़खड़ाई मुंबई की टीम को तिलक वर्मा ने संभाला। तिलक ने 46 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा नाबाद 84 रन बनाए।
कर्ण ने झटके सबसे ज्यादा विकेट
मुंबई के खिलाफ बेंगलोर के गेंदबाज कर्ण शर्मा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। कर्ण ने 4 ओवर में 32 रन देकर सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
विराट ने खेली शानदार पारी
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार पारी खेली। कोहली ने 49 गेंदों पर 6 चौके औश्र 5 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 82 रन की नाबाद पारी खेली।
फाफ डु प्लेसिस ने खेली कप्तानी पारी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी तूफानी पारी खेली। फाफ डु प्लेसिस ने 43 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 73 रन की शानदार पारी खेली।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited