हमको ये काम आता ही नहीं है, हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान ने अपनी टीम का अपमान किया
Bangladesh Captain Najmul Insults His Own Team: बांग्लादेश की टीम को टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ क्लीन स्वीप झेलने के बाद अब टी20 सीरीज के पहले मैच में भी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 49 गेंदें बाकी रहते जीत दर्ज कर ली। इसके बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो मीडिया के सवालों का जवाब देने आए तब उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि उन्हीं की टीम अपमानित हो गई। उनके इस बयान की अब हर ओर चर्चा है। आपको बताते हैं कि उन्होंने ऐसा क्या कहा है।
टीम इंडिया की दमदार शुरुआत
भारतीय क्रिकेट टीम ने ग्वालियर के नए मैदान पर खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में बांग्लादेश को 127 रन पर समेटा और फिर लक्ष्य को सिर्फ 11.5 ओवर में हासिल करते हुए 7 विकेट से बेहतरीन जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
बेबस दिखी बांग्लादेश की टीम
पहले टी20 मैच में बांग्लादेश की टीम पूरी तरह बेबस नजर आई। उनके 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके और बहुत संघर्ष के बाद वे 127 रन तक पहुंच पाए। जबकि उसी पिच पर टीम इंडिया ने 12वें ओवर में ही जीत हासिल करके इसे बच्चों का खेल साबित कर दिया।
बांग्लादेशी कप्तान ने अपनी टीम को अपमानित किया
हर मैच में एक टीम जीतती है और एक हारती है। लेकिन मैच के बाद कप्तान वही कहने का प्रयास करता है जिससे उसकी टीम का मनोबल बढ़े और आने वाले दिनों में वे सुधार के साथ मजबूती से लौटें, लेकिन बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने मीडिया से जो कहा वो चौंकाने वाला है।
नजमुल के इस बयान से उड़ा टीम का मजाक
कप्तान नजमुल ने मीडिया से कहा, हमको कुछ बदलाव करने ही होंगे, शायद घरेलू जमीन पर जहां हम अभ्यास करते हैं। घर में हम 140-150 रन वाली पिचों पर खेलते हैं। हमारे बल्लेबाजों को 180 रन बनाना आता ही नहीं है। मैं विकेट पर ठीकरा नहीं फोड़ूंगा, लेकिन हमे स्किल और मानसिकता पर ध्यान देना होगा।
बांग्लादेश क्रिकेट में विवाद की संभावना
बताया जा रहा है कि नजमुल के इतने कठोर बयान के बाद कि उनकी टीम को 180 रन बनाना ही नहीं आता, इससे टीम के खिलाड़ियों में गुस्सा है। बांग्लादेश क्रिकेट में अंदरुनी कलह कोई नई बात नहीं है और अब ये एक नया अध्याय बन सकता है।
दूसरा और तीसरा टी20 मैच कब और कहां
भारत और बांग्लादेश के बीच अब दो टी20 मैच और बाकी हैं। सीरीज का दूसरा टी20 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 अक्टूबर को खेला जाएगा। जबकि तीसरा व अंतिम टी20 मुकाबला 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
पहले किया दुष्कर्म फिर बनाने लगा दबाव, जेल से निकलते ही पीड़िता के कर दिए टुकड़े; पढ़िए Odisha की ये दर्दनाक कहानी
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
Afghanistan: काबुल में बड़ा बम धमाका, तालिबानी सरकार के मंत्री हक्कानी समेत कई लोगों की मौत
Mokshada Ekadashi Parana Time 2024: मोक्षदा एकादशी व्रत का पारण कब किया जाएगा, यहां जानिए व्रत खोलने की विधि
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited