भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी है बांग्लादेश की टीम
भारत के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ उसके घर पर 2-0 से सीरीज जीतकर धमाल मचाने के बाद नजमुल हसन शांतो की कप्तानी वाली बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर आएगी। जानिए बांग्लादेश की टीम में किस किस खिलाड़ी को मिली है जगह?
एक नए खिलाड़ी को दिया मौका
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत दौरे के लिए युवा बल्लेबाज जाकिर अली को टीम में शामिल किया गया। जाकिर को तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम की जगह टीम में दी गई है। शरीफुल को ग्रोइन इंजुरी की वजह से टीम से बाहर जाना पड़ा है। जाकिर बांग्लादेश के लिए 17 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके हैं।
महमूदुल हसन जॉय की हुई वापसी
बांग्लादेशी टीम में सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन जॉय की वापसी हुई है। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वो चोट की वजह से बाहर हो गए थे। उन्हें कमर में चोट लगी थी जिसे ठीक होने में करीब दो सप्ताह का समय लगा।
शाकिब संभालेंगे स्पिन आक्रमण की कमान
अनुभवी शाकिब अल हसन बांग्लादेश के स्पिन आक्रमण की कमान संभालेंगे। उनका साथ देने के लिए टीम में मेहदी हसन मिराज हैं।
इन तेज गेंदबाजों पर जताया भरोसा
बांग्लादेश ने भारत दौरे के लिए टीम में चार तेज गेंदबाजों को जगह दी है। पेस अटैक की कमान तस्किन अहमद संभालेंगे। उनसे साथ टीम में नाहिद राणा, हसन महमूद और खालिद अहमद को शामिल किया गया है।
चेन्नई और कानपुर में होंगे मुकाबले
भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का आगाज 19 सितंबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा और आखिरी 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा।
ऐसी रही है दोनों के बीच भिड़ंत
भारत और बांग्लादेश के बीच अबतक कुल 13 टेस्ट खेले गए हैं जिसमें से 11 में भारतीय टीम विजयी रही है। दो मैच ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट अबतक नहीं जीत सकी है।
भारत दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम
नजमुल हसन शांतो(कप्तान), शादमान इस्लाम, ज़ाकिर हसन, मोमिनुल हक़, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, ताइजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन, खालिद अहमद।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited