भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी है बांग्लादेश की टीम

भारत के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ उसके घर पर 2-0 से सीरीज जीतकर धमाल मचाने के बाद नजमुल हसन शांतो की कप्तानी वाली बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर आएगी। जानिए बांग्लादेश की टीम में किस किस खिलाड़ी को मिली है जगह?

01 / 07
Share

एक नए खिलाड़ी को दिया मौका

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत दौरे के लिए युवा बल्लेबाज जाकिर अली को टीम में शामिल किया गया। जाकिर को तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम की जगह टीम में दी गई है। शरीफुल को ग्रोइन इंजुरी की वजह से टीम से बाहर जाना पड़ा है। जाकिर बांग्लादेश के लिए 17 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके हैं।

02 / 07
Share

महमूदुल हसन जॉय की हुई वापसी

बांग्लादेशी टीम में सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन जॉय की वापसी हुई है। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वो चोट की वजह से बाहर हो गए थे। उन्हें कमर में चोट लगी थी जिसे ठीक होने में करीब दो सप्ताह का समय लगा।

03 / 07
Share

​शाकिब संभालेंगे स्पिन आक्रमण की कमान

अनुभवी शाकिब अल हसन बांग्लादेश के स्पिन आक्रमण की कमान संभालेंगे। उनका साथ देने के लिए टीम में मेहदी हसन मिराज हैं।​

04 / 07
Share

इन तेज गेंदबाजों पर जताया भरोसा

बांग्लादेश ने भारत दौरे के लिए टीम में चार तेज गेंदबाजों को जगह दी है। पेस अटैक की कमान तस्किन अहमद संभालेंगे। उनसे साथ टीम में नाहिद राणा, हसन महमूद और खालिद अहमद को शामिल किया गया है।

05 / 07
Share

चेन्नई और कानपुर में होंगे मुकाबले

भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का आगाज 19 सितंबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा और आखिरी 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा।

06 / 07
Share

ऐसी रही है दोनों के बीच भिड़ंत

भारत और बांग्लादेश के बीच अबतक कुल 13 टेस्ट खेले गए हैं जिसमें से 11 में भारतीय टीम विजयी रही है। दो मैच ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट अबतक नहीं जीत सकी है।

07 / 07
Share

भारत दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम

नजमुल हसन शांतो(कप्तान), शादमान इस्लाम, ज़ाकिर हसन, मोमिनुल हक़, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, ताइजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन, खालिद अहमद।