टोटल अपने लिए खेले, पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की इस भारतीय खिलाड़ी की आलोचना
Hardik Pandya: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के बेस्ट स्कोरर रहे। इसके बावजूद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उनकी बल्लेबाजी की जमकर आलोचना की।
बासित अली ने की आलोचना
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने हार्दिक पांड्या की खूब आलोचना की। दूसरे टी20 मुकाबले में हार्दिक ने 45 गेंद में 39 रन की नाबाद पारी खेली। लेकिन टीम इंडिया को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
हार्दिक की आलोचना
हार्दिक पांड्या ने 45 गेंद में 39 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी नें 4 चौके और 1 छक्के लगाए। इस पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट होकर 124 रन बनाए। मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी ने हार्दिक की पारी की आलोचना की।
टोटल अपने लिए खेले
बासित अली ने हार्दिक के बारे में कहा कि पांड्या साब नॉट आउट रहे, वह टोटल अपने लिए खेले। भारत के केवल 6 विकेट गिर गए थे, लेकिन वह सिंगल लेने से मना कर रहे थे। हार्दिक को सिंगल्स लेने चाहिए थे।
आईपीएळ की तैयारी कर रहे थे पांड्या
बासित अली यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि वह क्यों ऐसा खेल रहे थे। लगता है वह आईपीएल की तैयारी कर रहे थे। वह मुंबई इंडियंस के लिए तैयारी कर रहे थे।
गेंदबाजी में किया निराश
पांड्या से बल्ले और गेंद दोनों से टीम इंडिया को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहती है। लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने निराश किया। 3 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने 22 रन लुटाए और एक भी विकेट उन्हें नहीं मिला।
नए साल में टीम इंडिया के प्रिंस की नई पारी
Jan 18, 2025
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited