BCCI पर लगा स्टार खिलाड़ी का करियर खत्म करने का आरोप, कभी कोहली का था चहेता

Yuzvendra Chahal career finished by BCCI: अगले महीने होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। टीम के सामने आने के बाद से ही इस पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। टीम में जहां युवा चेहरों को मौका दिया गया है वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्हें मौका नहीं मिला है और अब उनके करियर को लेकर भी संशय की स्थिति बन गई है। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम मैनेजमेंट पर और बीसीसीआई पर स्टार खिलाड़ी का करियर समाप्त करने का आरोप लगाया है।


चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
01 / 05

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा।

युजवेंद्र चहल को नहीं मिली जगह
02 / 05

युजवेंद्र चहल को नहीं मिली जगह

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए घोषित भारतीय क्रिकेट टीम में युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह स्पिनर के रुप में अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव पर भरोसा जताया गया है।

आकाश चोपड़ा ने लगाया आरोप
03 / 05

आकाश चोपड़ा ने लगाया आरोप

आकाश चोपड़ा ने बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट पर चहल का करियर खराब करने का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक अच्छे प्रदर्शन के बावजूद चहल को दो साल से वनडे टीम में मौका नहीं मिला है और ऐसा क्यों हुआ वे खुद भी नहीं जानते हैं। आकाश के मुताबिक चहल की फाइल बंद कर दी गई है।

चहल का ऐसा है रिकॉर्ड
04 / 05

चहल का ऐसा है रिकॉर्ड

चहल ने भारत के लिए सिर्फ 72 एकदिवसीय मैचों में 121 विकेट लिए हैं, लेकिन अगस्त 2023 के बाद से किसी भी प्रारूप में भारत के लिए नहीं खेले हैं। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के स्क्वॉड में मौका मिला था लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

आईपीएल में दिखेगी झलक
05 / 05

आईपीएल में दिखेगी झलक

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल अब आईपीएल में नजर आने वाले हैं। वे 2025 में पंजाब किंग्स से खेलने वाले हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited