जीत के बाद BCCI ने टीम इंडिया को किया मालामाल
वनडे वर्ल्ड कप हारने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय फैंस से एक वादा किया था। उन्होंने कहा था कि रोहित शर्मा के नेतृत्व में हम बारबडोस में जरूर झंडा गाड़ेंगे। 29 जून को हुए फाइनल मुकाबले में रोहित एंड कंपनी ने रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन हराकर 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया। जीत के बाद जय शाह ने कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर बारबडोस के मैदान पर वादे को पूरा करते हुए झंडा भी गाड़ दिया।
17 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनी टीम इंडिया
17 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को 169 रन पर रोक दिया।
कश्मीर से कन्याकुमारी तक जश्न
टीम इंडिया की इस जीत को कश्मीर से कन्याकुमारी तक सेलिब्रेट किया गया। लोग खुशी से सड़कों पर उतर गए। 13 साल बाद भारतीय क्रिकेट फैंस को इस तरह सेलिब्रेट करने का मौका मिला।
जीत के महारथी
इस मुकाबले में जीत के महारथी रहे जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली। कोहली ने बल्ले से जहां 76 रन की शानदार पारी खेली तो वहीं बुमराह ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए और टीम इंडिया को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बीसीसीआई ने किया मालामाल
यूं तो टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर टीम इंडिया को आईसीसी की तरफ से 20.42 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी, लेकिन बीसीसीआई ने भी टीम इंडिया के लिए अपना खजाना खोल दिया। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने के लिए 125 करोड़ प्राइज मनी देने का ऐलान किया।
टीम इंडिया ने दूर किया 17 साल का सूखा
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के 17 साल के सूखे को दूर कर दिया। टीम इंडिया ने साल 2007 में धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी।
विराट और रोहित का संन्यास
टीम इंडिया के फैंस को जीत की खुशी तो मिली, लेकिन साथ ही विराट और रोहित के टी20 क्रिकेट से संन्यास की खबर ने उन्हें दुखी कर दिया। दोनों खिलाड़ी ने जीत के बाद क्रिकेट के इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान ने कर दी बड़ी भूल,कहीं भारत के सामने हो ना जाए खेला
दस में से दस विकेट लेने वाला गेंदबाज फिर छाया, IPL 2025 में इस टीम से खेलेगा
सबके बस की बात नहीं, 10 सेकेंड में बताएं हर सतह पर कितनी हैं बॉल
Bareilly Metro: नाथ नगरी में दौड़ेगी मेट्रो! आने वाली है 20 स्टेशनों की DPR; AC ट्रेन से मिनटों में नाप देंगे शहर का ओर-छोर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited