BCCI से जाते-जाते IPL प्लेयर्स को जय शाह ने दी बड़ी सौगात

​BCCI Introduce Match Fee Rule in IPL : इंडियन प्रीमियर लीग का रुतबा दुनिया भर की टी20 लीग में पहले ही बहुत बड़ा है। लेकिन बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक बड़ा ऐलान आईपीएल में खेलने वाले प्लेयर्स के लिए करके आईपीएल को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ऐलान किया है कि अब खिलाड़ियों को आईपीएल में नीलामी राशि से अलग मैच फीस भी दी जाएगी। इससे सबसे ज्यादा फायदा कम कीमत पर नीलाम होने के बावजूद आईपीएल में धमाल मचाने वाले युवा खिलाड़ियों को होगा।

01 / 06
Share

अब IPL खिलाड़ियों की मिलेगी मैच फीस

आईपीएल में खिलाड़ियों को मैच फीस दिए जाने का ऐलान आगामी मेगा ऑक्शन से पहले जय शाह ने ट्वीट करके किया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा, आईपीएल में निरंतरता और उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता देने के लिए हमने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। हमे आईपीएल में अपने खिलाड़ियों के लिए 7.5 लाख रुपये प्रति मैच फीस दिए जाने की शुरुआत करके उस्ताहित महसूस कर रहे हैं। और पढ़ें

02 / 06
Share

एक खिलाड़ी को मिलेगी कितनी मैच फीस

अगर आईपीएल में कोई खिलाड़ी सभी लीग मैच खेलता है तो उसे इस हिसाब से तकरीबन 1.05 करोड़ रुपये मैच फीस के रूप में मिलेंगे। जो कि उसे नीलामी में मिलने वाली राशि से अलग होंगे। और पढ़ें

03 / 06
Share

फ्रेंचाइजियों को दिया ये आदेश

जय शाह ने कहा, प्रत्येक फ्रैंचाइजी सीजन के लिए मैच फीस के रूप में 12.60 करोड़ रुपये आवंटित करेगी! यह आईपीएल और हमारे खिलाड़ियों के लिए एक नया युग की शुरुआत है।और पढ़ें

04 / 06
Share

हर मैच में देनी होगी कितनी मैच फीस

आईपीएल के एक मैच में सात भारतीय और 4 विदेशी खिलाड़ी खेलते हैं। बहुत कम मौके आते हैं जब 7 से ज्यादा भारतीय खिलाड़ी आईपीएल मैच खेलने उतरते हैं। ऐसे में सात भारतीय खिलाड़ियों को टीमों को प्रति मैच कुल 52.5 लाख रुपये बतौर मैच फीस देने होंगे।और पढ़ें

05 / 06
Share

विदेशी खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी मैच फीस

लीग में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों के लिए मैच फीस का प्रावधान नहीं होगा। क्योंकि जय शाह ने ट्वीट में हमारे शब्द का उपयोग करके यह स्पष्ट कर दिया है कि ये प्रावधान केवल भारतीय खिलाड़ियों के लिए किया गया है।और पढ़ें

06 / 06
Share

युवा खिलाड़ियों को होगा फायदा

जो खिलाड़ी आम तौर पर कम बेस प्राइज पर आईपीएल में नीलाम होते हैं तो उन्हें अगली नीलामी तक उतनी ही राशि प्रति सीजन मिलते हैं। ऐसे में युवा खिलाड़ियों को ये कदम और अच्छा प्रदर्शन करने को प्रोत्साहित करेगा।और पढ़ें