होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

IPL 2025 में कप्तानों की बल्ले-बल्ले, बीसीसीआई ने किया ये बड़ा बदलाव

बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 से पहले सभी कप्तानों को एक बड़ी राहत दी है। इसके तहत बीसीसीआई ने एक बड़ा बदलाव किया। इस बदलाव से सबसे ज्यादा खुशी सभी कप्तानों को होगी। क्या है ये बदलाव कैसे ये कप्तानों को फायदा पहुंचाएगा। आइए विस्तार से जानते हैं।

बीसीसीआई के नियम में बदलाव बीसीसीआई के नियम में बदलाव
01 / 06
Share

बीसीसीआई के नियम में बदलाव

आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई ने नियम में बड़ा बदलाव किया। इस नियम का सीधा फायदा कप्तानों को होगा और यह उनके लिए सबसे बड़ी राहत की खबर है।

कैप्टन मीट में लिया गया फैसला कैप्टन मीट में लिया गया फैसला
02 / 06
Share

कैप्टन मीट में लिया गया फैसला

आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई के मुख्यालय में सभी कप्तानों के साथ बैठक हुई। कप्तानों के इस मीट में बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया। बीसीसीआई ने स्लो-ओवर रेट संबंधी नियमों में बदलाव किया।

03 / 06
Share

कप्तान पर नहीं लगेगा बैन

स्लो-ओवर रेट के कारण अब कप्तानों पर बैन नहीं लगेगा। इससे पहले आईपीएल में स्लो-ओवर रेट के कारण कप्तानों को एक मैच का बैन तक झेलना पड़ता था। लेकिन अब इससे उन्हें छूट दे दी गई।

04 / 06
Share

अब क्या होगी सजा

बीसीसीआई के नए नियम के अनुसार अब कप्तानों पर मैच बैन नहीं लगाया जाएगा। उन्हें केवल डिमेरिट प्वाइंट दिया जाएगा। ये डिमेरिट प्वाइंट कप्तान के साथ अगले 3 साल तक रहेंगे।

05 / 06
Share

लेवल-1 में क्या होगी सजा

लेवल-1 के दोषी पाए जाने पर 25-75 प्रतिशत मैच फीस गंवानी पड़ेगी साथ ही एक डिमेरिट प्वाइंट मिलेगा। लेवल-2 के लिए 4 डिमेरिट प्वाइंट मिलेगा।

06 / 06
Share

4