चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर BCCI ने दिया अपडेट, पाकिस्तान की बड़ी मु्श्किल
Champions Trophy 2025: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अब अगला आईसीसी टूर्नामेंट 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी होने वाला है। इस टूर्नामेंट का आयोजन आधिकारिक रुप से पाकिस्तान में किया जाना है लेकिन अभी तक इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम का जाना तय नहीं हुआ है इसी बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
8 साल बाद हो रहा चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन
आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 2017 में किया गया था इसके बाद से भी इसे कराने की लंबे समय से मांग उठ रही थी। ये नॉकआउट टूर्नामेंट होता है और इसमें केवल 8 टीमें भाग लेती है।
भारत ने लंबे समय से नहीं किया पाकिस्तान का दौरा
मुंबई में 2008 में हुए आतंकवादी हमलों के बाद से भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। दोनों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में भारत में खेली गई थी। टीमें का आमना सामना सिर्फ आईसीसी और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के टूर्नामेंटों में होता है।पाकिस्तान की टीम ने पिछले साल आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए सात साल के अंतराल के बाद भारत का दौरा किया था।
बीसीसीआई ने दिया बड़ा अपडेट
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सोमवार को कहा है कि राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान के दौरे को लेकर अंतिम फैसला भारत सरकार को करना है।
हाईब्रिड मॉडल की मांग कर सकती है बीसीसीआई
बीसीसीआई आईसीसी से टूर्नामेंट को पाकिस्तान से हटाकर श्रीलंका या दुबई में आयोजित करने का अनुरोध कर सकता है।एशिया कप के बीते सत्र का आयोजन ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत हुआ था। जिसमें भारत को अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। इससे श्रीलंका ने टूर्नामेंटों के नौ मैचों की मेजबान की थी जबकि पाकिस्तान ने शेष चार मैचों की मेजबानी की।
पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर अड़ा
एक तरफ जहां बीसीसीआई ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के अकेले आयोजन पर अड़ा हुआ है। बोर्ड यहां तक भारत के बिना भी टूर्नामेंट कराने को राजी है हालांकि आईसीसी शायद ही इसकी मंजूरी दे।
इन 7 विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
दुबई के शेख नहीं, गुजरात के Gold Man की है ये गोल्ड प्लेटेड Audi Q5
Bigg Boss 18 में अपने स्मार्ट गेम से जनता के चहेते बने ये 5 कंटेस्टेंट, ट्रॉफी पर मारकर बैठे हैं कुंडली
पतली कमर के लिए गेहूं छोड़ इस आटे की रोटी खाती हैं विराट कोहली की पत्नी, इन चीजों को देख दूर से ही जोड़ लेती हैं हाथ
ऑक्शन से पहले भुवनेश्वर कुमार का कारनामा, बने पहले भारतीय
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited