गजब बेज्जती है! बीसीसीआई ने एक-एक करके ठुकराई गौतम गंभीर का सभी बड़ी मांगें!

गौतम गंभीर की टीम इंडिया के नए हेड कोच के रूप में ताजपोशी का ऐलान बीसीसीआई ने बड़े जोश-ओ-ख़रोश के साथ किया था। कोच पद के लिए दिए इंटरव्यू के दौरान गौतम गंभीर ने बोर्ड के सामने कई शर्तें रखी थीं। ऐसा लग रहा था कि गंभीर के कोच बनने के बाद टीम इंडिया में बहुत सी उठा पटक होगी। लेकिन अब माजरा कुछ और ही दिशा में जाता दिख रहा है।

रिजेक्ट की 6 में से 5 मांग
01 / 07

रिजेक्ट की 6 में से 5 मांग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ने एक-एक करके गंभीर की बड़ी मांगों को मानने से इनकार कर दिया है। उनकी 6 में से 5 मांग पर बीसीसीआई ने हामी नहीं भरी है।

बीसीसीआई नहीं चाहता है एकाधिकार
02 / 07

बीसीसीआई नहीं चाहता है एकाधिकार

बोर्ड नहीं चाहता है कि टीम के निर्णयों में किसी एक व्यक्ति का एकाधिकार हो। गौतम गंभीर की नियुक्ति के बाद ऐसा संदेश जा रहा है कि वो सबसे पॉवरफुल होंगे और इसका टीम के संतुलन पर असर पड़ेगा। बोर्ड टीम के अंदर कोई टकराव नहीं देखना चाहता है।

Gautam Gambhir 9
03 / 07

Gautam Gambhir (9)

जोंटी रोड्स का कटा पत्ता
04 / 07

​जोंटी रोड्स का कटा पत्ता

गौतम गंभीर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज फील्डर जोंटी रोड्स को टीम इंडिया का फील्डिंग कोच बनाना चाहते थे। लेकिन बीसीसीआई ने उनकी नियुक्ति करने से इनकार कर दिया। लखनऊ सुपर जांयट्स के लिए गंभीर और रोड्स एक साथ काम कर चुके हैं। ये गंभीर को लगा पहला झटका था।

रेयान टेन डशाटे के नाम पर भी बोर्ड की ना
05 / 07

रेयान टेन डशाटे के नाम पर भी बोर्ड की ना

केकेआर के मौजूदा फील्डिंग कोच नीदरलैंड के रेयान टेन डशाटे के नाम का प्रस्ताव भी गंभीर ने रखा था लेकिन उनके नाम पर भी मुहर नहीं लग सकी। यह गंभीर को लगा दूसरा बड़ा झटका था।

मोर्ने मोर्कल को बनाने चाहते थे गेंदबाजी कोच
06 / 07

मोर्ने मोर्कल को बनाने चाहते थे गेंदबाजी कोच

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंजबाज मोर्ने मोर्केल को गंभीर टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच बनाना चाहते थे लेकिन बीसीसीआई ने इसके लिए भी हामी नहीं भरी। दोनों लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक साथ काम कर चुके हैं। वर्तमान में मोर्केल पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच हैं।

भारतीय सपोर्ट स्टाफ वाली नीति पर है कायम
07 / 07

भारतीय सपोर्ट स्टाफ वाली नीति पर है कायम

बीसीसीआई ने भारतीय सपोर्ट स्टाफ वाली अपनी नीति का हवाला देते हुए रोड्स, डशाटे और मोर्केल के नाम पर मुहर नहीं लगाई। अभिषेक नायर को बतौर बैटिंग कोच बनाए जाने के समर्थन में बीसीसीआई है। हालांकि पूर्व पेसर विनय कुमार और लक्ष्मीपति बालाजी को बॉलिंग कोच बनाए जाने पर भी बोर्ड सहमत नहीं है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited