चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट ने ऐतिहासिक पारी खेली। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी पारी खेलकर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नाथन एस्टल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।


चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की सबसे बड़ी पारी
लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स़्टेडियम में शनिवार का दिन इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज बेन डकेट के नाम रहा। डकेट ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली और इतिहास रच दिया।


लाहौर में डकेट की लूट
बेन डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अपनी बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया की कमजोर गेंदबाजी लाइनअप का खूब फायदा उठाया। उन्होंने 143 गेंद में 17 चौके और 3 छक्के की मदद से 165 रन की पारी खेली जो चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है।
डकेट ने तोड़ा 21 साल पुराना रिकॉर्ड
डकेट ने 21 साल पुराना न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नाथन एस्टल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड एस्टल के नाम था जिन्होंने 2004 में यह पारी खेली थी।
नाथन एस्टल ने खेली थी नाबाद 145 रन की पारी
साल 2004 चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नाथन एस्टल ने अमेरिका के खिलाफ मैच में नाबाद 145 रन की पारी खेली थी और चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने थे।
इस लिस्ट में एंडी फ्लावर तीसरे नंबर पर
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने वालों की लिस्ट में जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर तीसरे नंबर पर हैं। फ्लावर ने भारत के खिलाफ साल 2002 में 145 रन की पारी खेली थी।
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर गांगुली
इस लिस्ट में सौरव गांगुली चौथे पायदान पर हैं। गांगुली ने साल 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 141 रन की पारी खेली थी।
सचिन तेंदुलकर 5वें पायदान पर
इस लिस्ट में 5वें पायदान पर सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1998 में 141 रन की पारी खेली।
ये है कानपुर का गोवा, नजारा देख झूम उठेगा दिल
Jul 3, 2025
टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-7 भारतीय, किस पायदान पर पहुंचे गिल
ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब बना 38 वर्षीय खिलाड़ी, वेस्टइंडीज के सामने कटाई नाक
12वीं के बाद नौकरी के लिए बेस्ट हैं ये 5 डिप्लोमा कोर्स, मिलेगी लाखों वाली नौकरी
अंडर -19 के इन खिलाड़ियों की टीम इंडिया में जल्द हो सकती है एंट्री
10 दिन दक्षिण भारत घूमेंगे आप, तिरुपति से रामेश्वरम तक के होंगे दर्शन, देखें IRCTC का ये शानदार टूर पैकेज
पुतिन की बड़ी चाल! अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता देने वाला पहला देश बन रूस
'नीरज चोपड़ा क्लासिक' के आगाज से पहले नीरज ने बताया क्या है खेल का सबसे कठिन हिस्सा
Wibledon 2025: विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंचते ही नोवाक जोकोविच ने तोड़ा रोजर फेडेरर का रिकॉर्ड
Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए अगले महीने भारत आ सकती है पाकिस्तान हॉकी टीम
ताज पहने नहीं जाते-उन्हें कमाया जाता है...शुभमन गिल को रिकॉर्डतोड़ दोहरे शतक के लिए युवराज सिंह ने दिल खोलकर दी बधाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited