ऑक्शन से पहले भुवनेश्वर कुमार का कारनामा, बने पहले भारतीय

आईपीएल ऑक्शन से ठीक पहले भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सैयद मुश्ताक में खेलते हुए उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। उनके इस प्रदर्शन से ऑक्शन में उनकी डिमांड बढ़ सकती है।

01 / 05
Share

ऑक्शन से पहले भुवी का धमाल

आईपीएल ऑक्शन से पहले भुवनेश्वर कुमार ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। उन्होंने यह उपलब्धि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हासिल किया।

02 / 05
Share

भुवी ने पूरे किए 300 टी20 विकेट

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मैच के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि दिल्ली के बल्लेबाज यश ढुल को आउट कर हासिल की। इस विकेट के साथ ही टी20 क्रिकेट में भुवनेश्वर ने अपने 300 विकेट पूरे कर लिए।

03 / 05
Share

बने पहले भारतीय तेज गेंदबाज

भुवनेश्वर कुमार टी20 क्रिकेट में 300 विकेट पूरा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। वह भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर हैं।

04 / 05
Share

भुवनेश्वर से आगे ये गेंदबाज

टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है। चहल ने 354, पियूष चावला 314 और आर अश्विन ने 310 टी20 विकेट लिए हैं।

05 / 05
Share

इन टीमों के निशाने पर भुवी

सनराइजर्स हैदराबाद से रिलीज किए गए भुवनेश्वर कुमार पर इस ऑक्शन में गुजरात, चेन्नई और आरसीबी की नजर होगी।