इतनी है युजवेंद्र चहल की हमसफर धनश्री की उम्र, भारत में नहीं हुआ है जन्म

Age And Birth place Of Dhanashree Verma: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर युवजेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया के जरिए अपनी अलग पहचान बनाई है। यहां हम जानेंगे कि खूबसूरत धनश्री की उम्र कितनी है और उनका जन्म कहां हुआ है।

धनश्री वर्मा चहल
01 / 07

धनश्री वर्मा चहल

टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया के सदस्य रहे युजवेंद्र चहल की जीवनसाथी धनश्री वर्मा चहल आज एक जाना-माना नाम बन चुकी हैं। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से शादी के बाद उनके सेलेब्रिटी स्टेटस में गजब का उछाल का देखने को मिला और इसकी झलक साफ उनके सोशल मीडिया अकाउंट में देखी जा सकती है जहां फॉलोअर्स की संख्या जल्द ही साढ़े 6 मिलियन को पार कर जाएगी। एक डांसर और कोरियोग्राफर होने के साथ-साथ अब वो मॉडलिंग और सिंगिंग में भी हाथ आजमा रही हैं। वैसे कम ही लोग ये बात जानते होंगे कि धनश्री का जन्म भारत में नहीं हुआ है।और पढ़ें

कहां हुआ धनश्री का जन्म
02 / 07

कहां हुआ धनश्री का जन्म?

धनश्री वर्मा का जन्म भारत में नहीं हुआ। उनका जन्म साल 1996 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई में हुआ था। बाद में उनका पालन-पोषण उनके परिवार द्वारा मुंबई में हुआ।

कितनी है उम्र
03 / 07

कितनी है उम्र?

धनश्री वर्मा का जन्म 26 सितंबर 1996 को दुबई में हुआ था। वो इस समय 27 साल की हैं। अपनी खूबसूरती और खासतौर पर अपने सुंदर लहराते बालों के लिए वो आए दिन चर्चा में रहती हैं।

डेंटिस्ट भी हैं धनश्री
04 / 07

डेंटिस्ट भी हैं धनश्री

धनश्री वर्मा को अब तक आपने सिर्फ रील्स और वीडियो में बेहतरीन डांस करते या कोरियोग्राफर के रूप में देखा होगा लेकिन आपको बता दें कि पढ़ाई में भी वो पीछे नहीं रहीं। वो दांतों की डॉक्टर भी हैं, उन्होंने डेंटिस्ट्री में ग्रेजुएशन पूरी की हुई है।

संपन्न परिवार से ताल्लुक
05 / 07

संपन्न परिवार से ताल्लुक

युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा एक संपन्न परिवार से आती हैं। उनके पिता मुंबई के एक जाने-माने बिजनेसमैन हैं। वहीं उनकी मां एक गृहिणी है। उनका एक भाई भी है जिसका नाम विशाल है।

ऐसे मिले थे धनश्री-युजवेंद्र
06 / 07

ऐसे मिले थे धनश्री-युजवेंद्र

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते की शुरुआत बेहद दिलचस्प रही थी। इन दोनों की पहली मुलाकात का जरिए डांस बना था। लॉकडाउन के दौरान की बात है जब युजवेंद्र को डांस सीखना था और उन्होंने धनश्री से संपर्क किया। उसके बाद पहली मुलाकात से दोस्ती, फिर प्यार और वो सफर शादी तक जा पहुंचा।

गुरुग्राम में शादी
07 / 07

गुरुग्राम में शादी

धनश्री और युजवेंद्र की उम्र में 6 साल का अंतर है। दोनों ने 8 अगस्त 2020 को सगाई की और उसके बाद उसी साल 22 दिसंबर 2020 को दोनों ने गुरुग्राम में शादी की जिसमें सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited