हार्दिक पांड्या की दीवानी हुई बॉलीवुड अभिनेत्री, खुलेआम किया प्यार का इजहार
Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या क्रिकेट के अलावा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी पत्नी नताश स्टेनकोविक को तलाक दे दिया है इसके बाद से ही उनका कई अभिनेत्रियों के साथ नाम जोड़ गया है। इसी बीच एक बॉलीवुड स्टार ने खुलेआम हार्दिक से प्यार का इजहार किया है।
तलाक के बाद हार्दिक का लगातार अभिनेत्रियों के साथ जुड़ रहा नाम
हार्दिक पांड्या ने जब से अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक को तलाक दिया है तभी से इसके पीछे की वजह जानने के पीछे का हर किसी को दिलचस्पी है। इसी बीच हार्दिक पांड्या का कई अभिनेत्रियों के साथ नाम जोड़ा जा रहा है। हालांकि हार्दिक पांड्या ने इसे लेकर कोई भी बयान नहीं दिया है।
1
अनन्या पांडे के साथ जुड़ा नाम
हार्दिक पांड्या का सबसे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे के साथ नाम जुड़ा था। इन दोनों की अनंत अंबानी की शादी से तस्वीरें जमकर वायरल हुई थी। हालांकि इस पर किसी का कोई भी रिएक्शन नहीं आया।
जैस्मीन वालिया के साथ अफेयर की खबरें
हार्दिक और बॉलीवुड स्टार जैस्मीन वालिया ने एक साथ एक ही जगह पर तस्वीरें शेयर की थी जिसके बाद से इन दोनों की अफेयर की चर्चाएं तूल पर थी।
बॉलीवुड स्टार ने किया प्यार का इजहार
बॉलीवुड अभिनेत्री इशीता राज ने हार्दिक पांड्या के लिए अपने प्यार का इजहार कर दिया और कहा कि मैं उनकी दीवानी हो गई हूं। वे मेरे फेवरेट क्रिकेटर्स में से एक हैं। इशिता कहती हैं कि उन्हें हार्दिक पांड्या पर क्रश है, वे बेहतरीन क्रिकेटर के साथ- साथ बेहतरीन शख्स भी हैं।
कौन हैं इशीता राज?
इशीता राज एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं जो कि बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी है। उन्होंने हाल ही में वाइल्ड वाइल्ड पंजाब में काम किया था। इससे पहले वे प्यार का पंचनामा में भी आ चुकी हैं।
फ्लाइट से कम नहीं स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, इंटीरियर देख चौंधिया जाएंगी आंखें; 180 KM की रफ्तार में मिलेगा लग्जरी सफर
अंदर से ऐसा दिखता है वामिका-अकाय का अलीबाग वाला घर, पापा विराट ने खरीदा था इतने करोड़ का महल, बेडरूम-पूल से ही टपकती है रईसी
फटा हुआ ढोल बना वरुण धवन-अर्जुन कपूर समेत इन एक्टर्स का करियर, बड़े-बड़े डायरेक्टर के भी छूटे पसीने
Top 7 TV Gossips: अभिरा का हीरो बन YRKKH में कदम रखेगा ये हैंडसम हंक, ईशा सिंह को चाहत पांडे ने कहा 'घटिया'
काली-घनी जुल्फें लहराती हैं जया किशोरी, शैम्पू नहीं इस देसी चीज से धोती हैं बाल, गजब है लंबे बालों का राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited