ब्रेट ली ने इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

Who is the best bowler in world: टीम इंडिया ने तूफानी पारी खेलकर वर्ल्ड चैम्पियंस ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया चैम्पियंस टीम को 86 रन से शिकस्त दी। इसी जीत के साथ टीम ने खिताबी मुकाबले में जगह बनाई और लीग मुकाबले में मिली हार का हिसाब भी बराबर किया। टूर्नामेंट में युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैम्पियंस टीम उतरी थी, ब्रेट ली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम ने हिस्सा लिया था। इस बीच, टूर्नामेंट के खेल रहे ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान ब्रेट ली ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के नाम का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि बेस्ट गेंदबाज का शानदार प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में भी देखने को मिला था।

01 / 05
Share

ऑस्ट्रेलिया टीम को सेमीफाइनल में मिली हार

वर्ल्ड चैम्पियंस ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया चैम्पियंस का सामना ऑस्ट्रेलिया चैम्पियंस से हुआ। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑलराउंड प्रदर्शन का ऑस्ट्रेलिया को बाहर का रास्ता दिखाया।

02 / 05
Share

बेस्ट गेंदबाज के नाम का खुलासा

ऑस्ट्रेलिया चैम्पियंस टीम के कप्तान ब्रेट ली ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के नाम का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि गेंदबाज का पूरे टी20 वर्ल्ड कप शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था।

03 / 05
Share

ये है दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया चैम्पियंस टीम के कप्तान ब्रेट ली ने कहा कि भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। वह वर्तमान में सभी फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं।

04 / 05
Share

बुमराह ने चटकाए कुल इतने विकेट

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन रहा था। उन्होंने 8 मैचों में कुल 15 विकेट चटकाए थ। वे दुनिया के टॉप विकेटटेकर की लिस्ट में तीसरे और टीम इंडिया के दूसरे नंबर पर रहे थे।

05 / 05
Share

फाइनल में कमाल का प्रदर्शन

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताबी मुकाबले में जसप्रीत बुमराह का कमाल का प्रदर्शन रहा था। उन्होंने कुल 4 ओवर किए थे और महज 18 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे।