किस फॉर्मेट में खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025

Champions Trophy Format: 8 साल के लंबे इंतजार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी हुई है जो 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा। हालांकि, भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा। मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट के फॉर्मेट में साल 2006 से कोई बदलाव नहीं किया गया है। आइए जानते हैं कि आखिर यह किस फॉर्मेट में खेला जाता है।

8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी
01 / 08

8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी

यह चैंपियंस ट्रॉफी का 9वां एडिशन है। आखिरी बार यह साल 2017 में खेला गया था जहां पाकिस्तान ने भारत को हराकर ट्रॉफी जीती थी। अब 8 साल के गैप के बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हुई है।

पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी
02 / 08

पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी

1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान में कोई आईसीसी इवेंट हो रहा है। साल 2009 में हुए आतंकी हमले के बाद से आईसीसी पाकिस्तान में कोई इवेंट नहीं करा रही थी। यह पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा मौका है।

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से
03 / 08

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से खेला जाएगा। पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हाल ही में हुए ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हरा दिया था और उसका पलड़ा भारी है।

भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को
04 / 08

भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को

भारतीय टीम अपने चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 20 फरवरी से करने जा रहा है। यह मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ होगा जो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी लीग मुकाबला 2 मार्च को
05 / 08

चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी लीग मुकाबला 2 मार्च को

चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी लीग मुकाबला भी भारत ही खेलेगा। 2 मार्च को होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से होगा। यह मुकाबला भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान
06 / 08

पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान

इस बार का चैंपियंस ट्रॉफी अफगानिस्तान के लिए खास है। यह अफगानिस्तान का पहला चैंपियंस ट्रॉफी है। वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी टीम इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।

किस फॉर्मेट में खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी
07 / 08

किस फॉर्मेट में खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। साल 2006 से लगातार यह जिस फॉर्मेट में खेली जा रही है, इस बार भी उसी फॉर्मेट में खेली जाएगी। 2006 के बाद से जब से इस टूर्नामेंट में 8 टीमें फिक्स हुई हैं तब से यही फॉर्मेट चलता आ रहा है।

क्या है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फॉर्मेट
08 / 08

क्या है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फॉर्मेट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फॉर्मेट की बात करें तो 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुपों में बांटा गया है। हर टीम अपने ग्रुप के बाकी टीम से एक-एक मुकाबला खेलेगी। हर ग्रुप की टॉप 2 टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी और फिल सेमीफाइनल जीतने वाली टीम फाइनल में भिड़ेगी। भारत फाइनल में पहुंचा तो यह दुबई में नहीं तो लाहौर में खेला जाएगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited