चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत के इनकार के बाद पाकिस्तान ने दी ICC को बड़ी धमकी
Pakistan Will Boycott ICC Events in India: पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया ने पाकिस्तान दौरे से इनकार कर दिया। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी पाकिस्तान सरकार की सलाह पर टीम इंडिया के खिलाफ निर्णायक रुख अख्तियार कर लिया है। जियो न्यूज के मुताबिक पीसीबी ने आईसीसी के हाईब्रिड मॉडल को नकार दिया है और पाकिस्तान सरकार की सलाह के बाद आईसीसी को भी अप्रत्यक्ष रूप से भारत के खिलाफ उसके इवेंट्स में भी नहीं खेलने की बड़ी धमकी दे दी है।
पाकिस्तान करेगा आईसीसी इवेंट्स का बहिष्कार
पाकिस्तान ने भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार के बाद पीसीबी ने आक्रामक रुख अपना लिया है और इस मुद्दे पर पाकिस्तान सरकार की सलाह पर कड़ा निर्णय करने जा रहा है।
आईसीसी टूर्नामेंट पर होगा असर
पाकिस्तान सरकार एक नीतिगत निर्णय लेने जा रही है कि अगर भारत सरकार राजनीति और खेल को अलग नहीं रखेगी तो पाकिस्तानी टीम भारत के खिलाफ किसी भी स्तर पर मैच नहीं खेलेगी। पाकिस्तान सरकार द्वारा पीसीबी को भारत के खिलाफ मैचों का पूर्ण बहिष्कार करने की सलाह दिए जाने से 2024 और 2031 के बीच भारत में होने वाले कई आईसीसी टूर्नामेंट प्रभावित हो सकते हैं।
आईसीसी को होगा बड़ा नुकसान
पाकिस्तान के भारत में आयोजित होने वाले आईसीसी इवेंट्स में भाग लेने से इनकार करने का निर्णय से आईसीसी को बड़ा वित्तीय नुकसान हो सकता है। साल 2024 से 2031 तक भारत कई आईसीसी इवेंट्स की मेजबानी करेगा। क्योंकि आईसीसी इवेंट्स में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से टूर्नामेंट का बड़ा हिस्सा आता है।
भारत-पाक मुकाबलों से होती है बंपर कमाई
आईसीसी इवेंट्स में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से मोटी कमाई होती है। आईसीसी पिछले कई सालों से दोनों के बीच एक मैच का आयोजन सुनिश्चित करता रहा है। 2024-27 के बीच आईसीसी को 3.2 बिलियन डॉलर की मोटी कमाई होनी है। इसके बाद अगले चक्र में इसमें 1 बिलियन डॉलर की और कमाई होने का अंदाजा है। ये कमाई मुख्य रूप से भारत-पाकिस्तान मैच पर निर्भर है क्योंकि इस मुकाबले की व्युअरशिप से बंपर कमाई होती है।
भारत ने नहीं किया है 2008 के बाद पाकिस्तान दौरा
भारतीय टीम ने साल 2008 के बाद से पाकिस्तान दौरा नहीं किया है। 2008 में टीम इंडिया एशिया कप में भाग लेने पाकिस्तान गई थी। उसके बाद नवंबर 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेली गई। दोनों टीमें आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आईं।
ये है बिहार का 'एटम बम', मुंह में जाते ही करता है स्वाद का विस्फोट, इसे बनाना बच्चों का खेल
पानी के नीचे की दुनिया का पता, यहां दिखता है झीलों का जादू... शीशे की तरह चमकता है जल
भारत के इन 7 राज्यों को क्यों कहते हैं Seven Sisters, जानें किसने दिया ये नाम
किन्नर परोसते थे खाना तो हकीम तय करते मेन्यू, फौलादी ताकत के लिए यूं सजती थी मुगल बादशाहों की शाही तश्तरी
डिलीवरी के बाद बढ़ गया कमर का साइज? तो आज ही शुरू करें ये 4 योगासन, जल्द तय होगा फैट से फिट का सफर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited