चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर मंडरा रहा खतरा, लेकिन देखें ट्रॉफी की पहली झलक
Champions Trophy 2025 Trophy Tour: पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल यानी 2025 में चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान, भारत सहित 8 टीमें उतरेंगी। इस बीच, पीसीबी, आईसीसी और बीसीसीआई के बीच खींचतान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ट्रॉफी टूर का आज से इस्लामाबाद में आगाज हुआ। इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रॉफी की कुछ दिन छू लेने वाली फोटो शेयर की।
अगले साल होना है चैम्पियंस ट्रॉफी
पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल 2025 फरवरी-मार्च में चैम्पियंस ट्रॉफी का भव्य आयोजन होगा। टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से हो सकता है। हालांकि, अभी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।
8 टीमें लेंगी हिस्सा
पाकिस्तान की मेजबानी होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें पाकिस्तान के अलावा भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका टीम उतरेगी।
पाकिस्तान जाने के मूड में नहीं टीम इंडिया
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने अपने जवाब में सुरक्षा चिंताओं को प्राथमिकता दी है। उन्होंने आईसीसी को दस्तावेज भेजकर पाकिस्तान में बढ़ते आतंकी हमलों का जिक्र है। यही वजह है कि टीम इंडिया पाकिस्तान जाने के मूड में एकदम नहीं है।
आज से शुरू हुआ ट्रॉफी टूर
चैम्पियंस ट्रॉफी के आयोजन से पहले ट्रॉफी टूर का आयोजन हो चुका है। इस दौरान ट्रॉफी फोटोशूट हुआ, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रॉफी की दिल छू लेने वाली कुछ तस्वीरें शेयर की।
भारत कब आएगी ट्रॉफी
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 ट्रॉफी टूर के तहत भारत भी ट्रॉफी आएगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रॉफी 15 जनवरी को भारत पहुंचेगी। इसके बाद 26 जनवरी तक भारत में रहेगी।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिक सकते हैं ये 5 गेंदबाज
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस के निशाने पर होंगे ये खिलाड़ी
बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हैं राहा कपूर, अभी से मम्मी पापा को दिख रहे ये लक्षण
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन भारतीय गेंदबाजों का रहा है दबदबा, टॉप पर दिग्गज का कब्जा
शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-11
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited