हरभजन सिंह ने चुन ली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम

Harbhajan Singh Pick Champions Trophy Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया कैसी होनी चाहिए इसके लिए बहस तेज हो गई है। सेलेक्टर टीम की घोषणा करे इससे पहले हरभजन सिंह ने अपनी पसंदीदा टीम चुन ली है।

01 / 05
Share

कैसी हो भारतीय टीम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया कैसी होनी चाहिए। इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। रिपोर्ट की मानें तो टीम चुन ली गई है बस इसकी घोषणा करना बाकी है। विराट और रोहित जैसे खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट बेहद अहम होने वाला है।

02 / 05
Share

हरभजन ने चुन ली चैंपियंस ट्रॉफी टीम

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा करे इससे पहले पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह ने अपनी पसंद की टीम चुन ली है। उन्होंने रोहित शर्मा को अपना कप्तान बनाया है जबकि संजू सैमसन को भी जगह दी है।

03 / 05
Share

हरभजन की बॉलिंग लाइनअप

हरभजन सिंह की इस टीम में बॉलिंग यूनिट का नेतृत्व जसप्रीत बुमराह के पास है जबकि बुमराह के अलावा हरभजन ने कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल को भी शामिल किया है।

04 / 05
Share

भारत का ओपनिंग मैच

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाना है। यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। भारत अपने सभी मैच दुबई में ही खेलेगी।

05 / 05
Share

हरभजन की चैंपियंस ट्रॉफी टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।