गांगुली की वो शर्त जिसने उतरवा दी थी शेन वॉर्न की कंगारू जर्सी

पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है। इस आईसीसी इवेंट की 8 साल बाद वापसी हो रही है। पिछली बार इसका आयोजन इंग्लैंड में हुआ था और पाकिस्तान की टीम भारत को मात देकर खिताब जीतने में सफल हुई थी। लेकिन इसी दौरान भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और दिवंगत शेन वॉर्न के बीच एक अनोखी शर्त लगी थी। जिसमें गांगुली को जीत मिली थी।

01 / 05
Share

वॉर्न-गांगुली के बीच हुई बहस

सौरव गांगुली ने टूर्नामेंट के आगाज से पहले इंग्लैंड की टीम को मजबूत बताया था और कहा थी कि वो अच्छा प्रदर्शन करेगी। ऐसे में शेन वॉर्न ने उनकी बात पर असहमति जताई थी।

02 / 05
Share

Shवॉर्न ने दी गांगुली को चुनौती

ऐसे में शेन वॉर्न ने अपने मजाकिया अंदाज में सौरव गांगुली को चुनौती देते हुए कहा था कि अगर 10 जून, 2017 को होने वाले इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में अगर ऑस्ट्रेलिया जीतता है तो गांगुली को एक दिन के लिए ऑस्ट्रेलिया की जर्सी पहननी होगी और उन्हें डिनर करना होगा।

03 / 05
Share

वॉर्न के लिए गांगुली ने तय की शर्त

ऐसे में गांगुली ने शेन वॉर्न से कहा कि अगर इंग्लैंड की टीम उस मुकाबले में जीतती है तो उन्हें भी एक दिन के लिए इंग्लैंड की टीम की जर्सी पहनकर रहना होगा और उन्हें डिनर कराना होगा। दोनों के बीच इस तरह शर्त लग गई।

04 / 05
Share

इंग्लैंड ने दी ऑस्ट्रेलिया को पटखनी

10 जून को इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को 40 रन के अंतर से हरा दिया। इसके बाद वॉर्न ने अपनी हार स्वीकार करते हुए ट्वीट किया था।

05 / 05
Share

तुम जीत गए सौरव, साझा करूंगा तस्वीर

वॉर्न ने शर्त हारने की बात स्वीकार करते हुए ट्वीट किया, तुम जीत गए सौरव, मैं अब पूरे दिन इंग्लैंड की जर्सी पहनूंगा। इंग्लैंड की जर्सी पाने की कोशिश कर रहा हूं या तुम मुझे भेज दो ताकि मैं शर्त पूरी कर सकूं। मैं तस्वीर भी साझा करूंगा।