गांगुली की वो शर्त जिसने उतरवा दी थी शेन वॉर्न की कंगारू जर्सी
पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है। इस आईसीसी इवेंट की 8 साल बाद वापसी हो रही है। पिछली बार इसका आयोजन इंग्लैंड में हुआ था और पाकिस्तान की टीम भारत को मात देकर खिताब जीतने में सफल हुई थी। लेकिन इसी दौरान भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और दिवंगत शेन वॉर्न के बीच एक अनोखी शर्त लगी थी। जिसमें गांगुली को जीत मिली थी।
वॉर्न-गांगुली के बीच हुई बहस
सौरव गांगुली ने टूर्नामेंट के आगाज से पहले इंग्लैंड की टीम को मजबूत बताया था और कहा थी कि वो अच्छा प्रदर्शन करेगी। ऐसे में शेन वॉर्न ने उनकी बात पर असहमति जताई थी।
Shवॉर्न ने दी गांगुली को चुनौती
ऐसे में शेन वॉर्न ने अपने मजाकिया अंदाज में सौरव गांगुली को चुनौती देते हुए कहा था कि अगर 10 जून, 2017 को होने वाले इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में अगर ऑस्ट्रेलिया जीतता है तो गांगुली को एक दिन के लिए ऑस्ट्रेलिया की जर्सी पहननी होगी और उन्हें डिनर करना होगा।
वॉर्न के लिए गांगुली ने तय की शर्त
ऐसे में गांगुली ने शेन वॉर्न से कहा कि अगर इंग्लैंड की टीम उस मुकाबले में जीतती है तो उन्हें भी एक दिन के लिए इंग्लैंड की टीम की जर्सी पहनकर रहना होगा और उन्हें डिनर कराना होगा। दोनों के बीच इस तरह शर्त लग गई।
इंग्लैंड ने दी ऑस्ट्रेलिया को पटखनी
10 जून को इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को 40 रन के अंतर से हरा दिया। इसके बाद वॉर्न ने अपनी हार स्वीकार करते हुए ट्वीट किया था।
तुम जीत गए सौरव, साझा करूंगा तस्वीर
वॉर्न ने शर्त हारने की बात स्वीकार करते हुए ट्वीट किया, तुम जीत गए सौरव, मैं अब पूरे दिन इंग्लैंड की जर्सी पहनूंगा। इंग्लैंड की जर्सी पाने की कोशिश कर रहा हूं या तुम मुझे भेज दो ताकि मैं शर्त पूरी कर सकूं। मैं तस्वीर भी साझा करूंगा।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited