ChatGPT ने चुनी IPL इतिहास की सबसे मजबूत प्लेइंग 11, इन विदेशी खिलाड़ी को किया शामिल

ChatGPT picks All Time Strong Playing 11 In IPL: आईपीएल के नए सीजन का रोमांच अभी शुरू होने में समय है, लेकिन मेगा ऑक्शन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। बीसीसीआई ने पिछले दिनों नए रिटेंशन नियमों का ऐलान कर दिया है। इसके बाद सभी टीमें अपनी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार करने में लग गए हैं। लेकिन इस बीच चैट जीपीटी (ChatGPT) ने आईपीएल इतिहास की सबसे मजबूत प्लेइंग-11 चुन ली है। इसमें भारतीय खिलाड़ियों के साथ विदेशी खिलाड़ियों को भी शामिल किया है। आइए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

01 / 05
Share

अगले साल शुरू होगा रोमांच

आईपीएल के नए सीजन का आगज अगले साल होगा। लेकिन फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फटाफट क्रिकेट के दौरान सभी फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी और टीम को अलग-अलग अंदाज में सपोर्ट भी करते नजर आते हैं।

02 / 05
Share

कप्तानी मिली हिटमैन

पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को चैटजीपीटी ने सबसे मजबूत प्लेइंग-11 टीम में कप्तान नियुक्त किया। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस पांच बार चैम्पियन बनी है।

03 / 05
Share

बतौर विकेटकीपर शामिल हुए धोनी

आईपीएल के सफल कप्तानों में से एक और वेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को चैटजीपीटी ने कप्तान नहीं चुना। उनको टीम में बतौर विकेटकीपर शामिल किया है।

04 / 05
Share

पांच विदेशी खिलाड़ी भी शामिल

चैटजीपीटी की सबसे मजबूत प्लेइंग-11 में भारतीय खिलाड़ियों का दमदबा है। टीम में रोहित, कोहली, धोनी सहित छह भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं, टीम में पांच विदेशी खिलाड़ियों को भी जगह मिली है।

05 / 05
Share

ऐसी है प्लेइंग-11

चैटजीपीटी की प्लेइंग-11 में रोहित शर्मा को बतौर कप्तान जगह मिली है। इसके अलावा टीम के विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, सुरेश रैना, एमएस धोनी, आंद्रे रसेल, हार्दिक पंड्या, राशिद खान, सुनील नरेन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा को शामिल किया गया है।