ChatGPT ने CSK की चुनी IPL इतिहास की सबसे बेस्ट प्लेइंग 11, इनको किया शामिल
ChatGPT picks CSK All Time Best Playing 11 In IPL: आईपीएल का रोमांच हर फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। मैच के दौरान हर फैंच अपने पसंदीदा टीम और खिलाड़ी का अनोखे अंदाज में सपोर्ट करते हैं। वहीं, एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हर कोई दीवाना है। टीम आईपीएल में कुल पांच बार चैम्पियन बनी है। इस बीच, ChatGPT ने चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल इतिहास की सबसे बेस्ट प्लेइंग-11 चुनी है।
पांच बार चैम्पियन
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल में पांच खिताबी अपने नाम कर चुकी है। टीम ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में चैम्पियन बनी थी।
नॉकआउट में नहीं पहुंच पाई थी टीम
आईपीएल के पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का शानदार प्रदर्शन रहा था। टीम को लीग के 14 मुकाबलों में से 7 मैचों में जीत और इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। टीम 14 अंक के साथ पॉइंट टेबल पांचवें नंबर पर रही थी।
इस खिलाड़ी की कप्तानी में उतरी थी टीम
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2024 में नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरी थी। सीजन के आगाज होने से पहले एमएस धोनी ने कप्ताली छोड़ दी थी। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने टीम के युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को नया कप्तान नियुक्त किया था।
धोनी को बनाया कप्तान
ChatGPT ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का कप्तान एमएस धोनी को चुना। धोनी की कप्तानी में लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैदान पर उतरी है। उनकी कप्तानी में चेन्नई पांच बार चैम्पियन भी बनी है।
ये है बेस्ट टीम
ChatGPT द्वारा चुनी गई टीम में भारतीय खिलाड़ियों के साथ विदेशी खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। टीम में एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, मुरली विजय, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, एल्बी मोर्केल, शेन वॉटसन, आर अश्विन, डग बोलिंगर, मैथ्यू हेडन और डिर्क नैनेस को शामिल किया है।
तेज दिमाग है तो पांच सेकंड में E ढूंढकर दिखाओ, मान लेंगे सुपर चैंपियन
मंगल और शनि मिलकर बनाएंगे षडाष्टक योग, इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम
डॉन ब्रैडमेन क्लब में शामिल हुए यशस्वी जायसवाल
ऋषभ पंत को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज, टॉप पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
Anupamaa 7 Maha Twist: पाखी को थप्पड़ मार घर से बाहर निकालेगी अनुपमा, प्रेम-आध्या के बीच खिलेंगे प्यार के फूल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited