ChatGPT ने चुनी लखनऊ की मजबूज प्लेइंग-11, इस दिग्गज को मिल सकती है कप्तानी

ChatGPT picks LSG Strong Playing-11 In IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स का पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था। केएल की कप्तानी में उतरी लखनऊ टीम नॉकआउट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। मेगा ऑक्शन में लखनऊ फ्रेंचाइजी ने तगड़ी टीम तैयार कर ली है। इस बीच, ChatGPT ने लखनऊ की मजबूज प्लेइंग-11 चुनी है। आइए जातने हैं कि टीम में किन खिलाड़ियों को मौका मिला है।

खराब प्रदर्शन रहा था लखनऊ का
01 / 05

खराब प्रदर्शन रहा था लखनऊ का

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। टीम को लीग के 14 मुकाबलों में से 7 मुकाबलों में जीत और इतने ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।

सातवें नंबर पर रही थी टीम
02 / 05

सातवें नंबर पर रही थी टीम

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पॉइंट टेबल में टॉप-4 से बाहर रही थी। टीम 14 अंक और -0.667 नेट रनरेट के साथ सातवें नंबर पर रही थी।

केएल राहुल की कप्तानी में उतरी थी टीम
03 / 05

केएल राहुल की कप्तानी में उतरी थी टीम

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम केएल राहुल की कप्तानी में उतरी थी। हालांकि, इस बार के मेगा ऑक्शन में वे दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ गए हैं।

इनको मिल सकती है कप्तानी
04 / 05

इनको मिल सकती है कप्तानी

लखनऊ सुपर जायंट्स के नए कप्तान ऋषभ पंत हो सकते हैं। मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने उनको 27 करोड़ रुपए में खरीदा है। इसके साथ ही वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं।

ऐसी होगी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम
05 / 05

ऐसी होगी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम

ChatGPT ने लखनऊ की मजबूज प्लेइंग-11 चुनी है। टीम में ऋषभ पंत (कप्तान), मिचेश मार्श, निकोलस पूरन, ऐडन मार्करम, डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शाहवाज अहमद, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान और मयंक यादव को शामिल किया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited