IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले CSK इन पांच खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

Chennai Super Kings Can Retain Five players: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के नए सीजन की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस साल टूर्नामेंट के आगाज होने से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा। इसको लेकर भी फ्रेंचाइजी ने रूप रेखा तैयारी करनी शुरू कर दी है। पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स मेगा ऑक्शन से पहले इन पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। आइए जानते हैं कि उनका आईपीएल में कैसा प्रदर्शन रहा है।

01 / 05
Share

एमएस धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी टीम के साथ बने रह सकते हैं। मेगा ऑक्शन से पहले टीम उनकेा रिटेन करेगी। एमएस धोनी ने आईपीएल करियर में 264 मैचों में कुल 5243 रन बनाए हैं। उन्होंने 24 अर्धशतक जड़े हैं। वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में छठवें नंबर पर हैं।

02 / 05
Share

रुतुराज गायकवाड़

पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालने वाले रुतुराज गायकवाड़ भी टीम के साथ बने रह सकते हैं। उनका पिछला सीजन काफी शानदार रहा था। रुतुराज ने आईपीएल करियर में 66 मैचों में 2380 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं।

03 / 05
Share

शिवम दुबे

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले शिवम दुबे एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स टीम में नजर आ सकते हैं। उन्होंने आईपीएल करियर में 65 मैचों में कुल 1502 रन बनाए हैं। उन्होंने 9 अर्धशतक जड़े हैं।

04 / 05
Share

डेवोन कॉन्वे

डेवोन कॉन्वे भी चेन्नई सुपर किंग्स टीम में जगह बनाने में सफल रह सकते हैं। उन्होंने आईपीएल के 23 मैचों में 924 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्हांने 9 अर्धशतकीय पारी खेली है।

05 / 05
Share

रवींद्र जडेजा

चेन्नई सुपर किंग्स के भरोसेमंद ऑलराउंड रवींद्र जडेजा एकबार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने 240 मैचों में 2959 रन बनाए हैं और 160 विकेट चटकाने में भी सफल रहे हैं।