इस युवा गेंदबाज को हर हाल में अपने साथ रखना चाहेगी चेन्नई सुपर किंग्स
IPL 2025 mega auction: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन का आगाज अगले साल होगा, लेकिन सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स पर सब की नजर बनी हुई है। सीएसके अपने विदेशी युवा गेंदबाज को हर हाल में अपने साथ जोड़कर रखा चाहेगी। आइए जानते हैं कि अभी तक के आईपीएल में विदेशी गेंदबाज का प्रदर्शन कैसा रहा है।
पांच बार की चैम्पियन है सीएसके
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में पांच बार खिताब पर कब्जा जमाया है। टीम ने पहला खिताबी 2010 में, दूसरा खिताब 2011 में, तीसरा खिताबी 2018 में, चौथा खिताब 2021 में और पांचवां खिताबा 2023 में जीता था।
नॉकआउट के लिए नहीं पाई थी क्वालीफाई
रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम नॉकआउट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। टीम को 14 मैचों में से 7 मुकाबले में जीत और इतने ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। टीम 14 अंक के साथ पॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर रही थी।
रुतुरात की कप्तानी मे उतरी थी टीम
आईपीएल 2024 के आगाज से कुछ दिन पहले एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने टीम के युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को नया कप्तान नियुक्त किया था।
युवा गेंदबाज को कर सकती है रिटेन
चेन्नई सुपर किंग्स युवा गेंदबाज मथीशा पथिराना को रिटेन कर सकती है। मथीशा का पिछले सीजन काफी शानदार रहा था। उन्होंने 6 मैचों में कुल 13 विकेट चटकाए थे। वे अपनी टीम के तीसरे टॉप विकेटटेकर रहे थे।
आईपीएल में रहा है मथीशा का प्रदर्शन
2022 में आईपीएल में डेब्यू करने वाले मथीशा पथिराना ने आईपीएल में कुल 34 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 2022 में 2 मैचों में कुल दो विकेट चटकाए थे। वहीं, उन्होंने 2023 में 12 मैचों में कुल 19 विकेट और 2024 में 6 मैचों में 13 विकेट झटके हैं।
खून बढ़ाने में चुकंदर अनार को भी फेल करता है ये सस्ते फल, खाकर रग-रग में दौड़ेगा ब्लड, हीमोग्लोबिन बढ़ाने की है मशीन
फॉर्म से जूझ रहे विराट को एबी डिविलियर्स की खास सलाह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited