श्रीलंका दौरे से पहले शादी की पिच पर बोल्ड हुआ भारतीय पेसर

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है। टीम बदलवा के दौर से गुजरने वाली है ऐसे में आईपीएल 2024 का खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के सदस्य रहे बांए हाथ के युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया शादी की पिच पर क्लीन बोल्ड हो गए हैं। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड मेघना जम्बुचा के साथ सात फेरे लिए। दोनों की शादी 15 जुलाई को हुई लेकिन किसी को कानों कान खबर नहीं हुई।

01 / 06
Share

मिल रहे हैं बधाई संदेश

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की चकाचौंध के बीच चेतन-मेघना की शादी की खबर दबकर रह गई थी लेकिन अचानक से सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें दिखाई पड़ने लगीं और उन्हें जीवन की नई पारी के लिए बधाई संदेश भी मिलने लगे।

02 / 06
Share

लो प्रोफाइल रही चेतन-मेघना की शादी

बेहद संघर्ष के बाद सफलता के मुकाम पर पहुंचने वाले चेतन सकारिया की शादी बेहद लो प्रोफाइल रही। शादी में दोनों परिवार के करीबी सदस्यों के अलावा कई क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हुए।

03 / 06
Share

जयदेव उनादकट आए शादी में नजर

चेतन सकारिया की शादी में सौराष्ट्र के तेज गेंदबाज और कप्तान जयदेव उनादकट मुख्य रूप से शामिल थे। उन्होंने बड़े ही भावुक कर देने वाले शब्दों के साथ दोनों को शादी की बधाई दी।

04 / 06
Share

आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले की सगाई

चेतन सकारिया ने साल 2024 के आईपीएल सीजन के लिए होने वाली नीलामी से पहले मेघना के साथ सगाई कर ली थी। उसके बाद से उनके फैन्स शादी की खबर का इंतजार कर रहे थे।

05 / 06
Share

शादी के दौरान नजर आ रहे थे बेहद खुश

चेतन और मेघना अपने विवाह समारोह के दौरान सभी रस्मों का लुत्फ उठाते हुए बेहद खुश नजर आ रहे थे। शादी इतने गुपचुप तरीके से हुई की किसी को कानों कान खबर नहीं हुई।

06 / 06
Share

लेडी लक से बदलेगी तकदीर

तीन साल पहले 2021 में श्रीलंका दौरे पर चेतन सकारिया ने भारत के लिए वनडे और टी20 डेब्यू किया था। उसके बाद से वो टीम में दोबारा वापसी का इंतजार रहे हैं। ऐसे में शादी के बाद लेडी लक साथ आने से क्या उनकी किस्मत बदलेगी और उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए ही टीम में मौका मिलेगा?