रोहित नहीं, बांग्लादेश के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने के मामले में ये एक्टिव खिलाड़ी है टॉप पर

IND vs BAN, Who Scored Most Runs Against Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। लंबे समय तक आराम करने के बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया मैदान पर उतरने को लेकर पूरी तरह से तैयार है। सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा। यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे शुरू होगा, लेकिन इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ इन एक्टिव बल्लेबाजों के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। इस लिस्ट में टॉप पर रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं है।

खिलाड़ी नंबर-1
01 / 05

खिलाड़ी नंबर-1

बांग्लादेश के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा का बल्ला जमकर चलता है। उन्होंने 2017 से 2022 के बीच 5 टेस्ट मैचों में 78 की औसत से कुल 468 रन बनाए हैं। पुजारा ने एक शतक और पांच अर्धशतक जड़े हैं। वे बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले एक्टिव बल्लेबाज हैं।

खिलाड़ी नंबर-2
02 / 05

खिलाड़ी नंबर-2

विराट कोहली का बल्ला भी बांग्लादेश के खिलाफ जमकर चलता है। उन्होंने 2015 से अभी तक 6 टेस्ट मैचों में 54.62 की औसत से कुल 437 रन बनाए हैं। कोहली ने दो शतकीय पारी खेली है। वे बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे एक्टिव बल्लेबाज हैं।

खिलाड़ी नंबर-3
03 / 05

खिलाड़ी नंबर-3

लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे का भी बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ जमकर गरजता है। उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 69 की औसत से कुल 345 रन बनाए हैं। रहाणे ने 4अर्धशतकीय पारी खेली थी। वे बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे एक्टिव बल्लेबाज हैं।

खिलाड़ी नंबर-4
04 / 05

खिलाड़ी नंबर-4

मयंक अग्रवाल भी बांग्लादेश के खिलाफ रन बनाने में माहिर हैं। उन्होंने 2019 में दो टेस्ट मैचों में 128.50 की औसत से 257 रन बनाए हैं। इस दौरान मयंक ने एक शतकीय पारी खेली थी। वे बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे एक्टिव बल्लेबाज हैं।

खिलाड़ी नंबर-5
05 / 05

खिलाड़ी नंबर-5

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी टेस्ट में तूफानी पारी खेलते हैं। उन्होंने 2022 से अभी तक 2 टेस्ट मैचों में 101 की औसत से कुल 202 रन बनाए हैं। उन्होंने दो अर्धशतक भी जड़े हैं। वे बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें एक्टिव बल्लेबाज हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited