चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कर दिया खुलासा, इस वजह से पांड्या को नहीं बनाया कप्तान

Why Hardik Pandya Was Not Made T20 Captain Revealed: भारत के श्रीलंका दौरे के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो उसमें नए कोच गौतम गंभीर का भी हस्तक्षेप रहा और सबसे चौंकाने वाला फैसला रहा हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का नया कप्तान बनाना। अब मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इसकी वजह का खुलासा कर दिया है।

गौतम गंभीर-अजीत अगरकर की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस
01 / 05

गौतम गंभीर-अजीत अगरकर की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस

टीम इंडिया के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए तो सबकी नजरें उन पर थीं। श्रीलंका दौरे से पहले टीम सेलेक्शन को लेकर उन्हें तमाम सवालों के जवाब देने थे इसलिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भी उनके साथ मौजूद थे।

सबसे बड़ा सवाल
02 / 05

सबसे बड़ा सवाल

गंभीर और अगरकर से जो सबसे बड़ा सवाल पूछा गया वो टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान को लेकर था। पत्रकारों से सवाल किया कि आखिर हार्दिक पांड्या को नजरअंदाज करके सूर्यकुमार यादव को क्यों कप्तानी सौंपी गई।

अगरकर ने किया खुलासा
03 / 05

अगरकर ने किया खुलासा

हार्दिक पांड्या को कप्तान ना बनाए जाने के सवाल पर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने सबसे बड़ा खुलासा कर दिया है। अगरकर ने कहा- हार्दिक बहुत प्रतिभाशाली हैं लेकिन फिटनेस ही उनकी चुनौती है। हमारे लिए मुश्किल हो जाता है। वह एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं लेकिन फिटनेस एक चुनौती है। हम चाहते हैं कि वह अक्सर उपलब्ध रहें।और पढ़ें

सूर्या को कप्तान इसलिए बनाया
04 / 05

सूर्या को कप्तान इसलिए बनाया

अगरकर ने कहा- सूर्या कप्तान के लिए योग्य उम्मीदवार हैं। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं, सभी उम्मीदवारों के खेलने की संभावना है। समय के साथ देखेंगे कि वह कैसा प्रदर्शन करते हैं। सूर्यकुमार में जरूरी गुण मौजूद हैं।

भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज
05 / 05

भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 27 जुलाई से दाम्बुला में होने जा रहा है। दूसरा टी20 28 जुलाई को खेला जाएगा। जबकि तीसरा व अंतिम टी20 मैच 30 जुलाई को होगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited