चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कर दिया खुलासा, इस वजह से पांड्या को नहीं बनाया कप्तान

Why Hardik Pandya Was Not Made T20 Captain Revealed: भारत के श्रीलंका दौरे के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो उसमें नए कोच गौतम गंभीर का भी हस्तक्षेप रहा और सबसे चौंकाने वाला फैसला रहा हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का नया कप्तान बनाना। अब मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इसकी वजह का खुलासा कर दिया है।

01 / 05
Share

गौतम गंभीर-अजीत अगरकर की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस

टीम इंडिया के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए तो सबकी नजरें उन पर थीं। श्रीलंका दौरे से पहले टीम सेलेक्शन को लेकर उन्हें तमाम सवालों के जवाब देने थे इसलिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भी उनके साथ मौजूद थे।

02 / 05
Share

सबसे बड़ा सवाल

गंभीर और अगरकर से जो सबसे बड़ा सवाल पूछा गया वो टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान को लेकर था। पत्रकारों से सवाल किया कि आखिर हार्दिक पांड्या को नजरअंदाज करके सूर्यकुमार यादव को क्यों कप्तानी सौंपी गई।

03 / 05
Share

अगरकर ने किया खुलासा

हार्दिक पांड्या को कप्तान ना बनाए जाने के सवाल पर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने सबसे बड़ा खुलासा कर दिया है। अगरकर ने कहा- हार्दिक बहुत प्रतिभाशाली हैं लेकिन फिटनेस ही उनकी चुनौती है। हमारे लिए मुश्किल हो जाता है। वह एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं लेकिन फिटनेस एक चुनौती है। हम चाहते हैं कि वह अक्सर उपलब्ध रहें।

04 / 05
Share

सूर्या को कप्तान इसलिए बनाया

अगरकर ने कहा- सूर्या कप्तान के लिए योग्य उम्मीदवार हैं। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं, सभी उम्मीदवारों के खेलने की संभावना है। समय के साथ देखेंगे कि वह कैसा प्रदर्शन करते हैं। सूर्यकुमार में जरूरी गुण मौजूद हैं।

05 / 05
Share

भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 27 जुलाई से दाम्बुला में होने जा रहा है। दूसरा टी20 28 जुलाई को खेला जाएगा। जबकि तीसरा व अंतिम टी20 मैच 30 जुलाई को होगा।