IPL में एक पारी में छक्कों की झड़ी लगाने वाले पांच बल्लेबाज, टॉप पर हैं गेल

IPL 2025 Mega Auction, Most Sixes in IPL Innings: आईपीएल का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। फटाफट क्रिकेट का रोमांच अगले साल मार्च-अप्रैल में शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को ताबड़तोड़ पारी के साथ लंबे-लंबे छक्के देखने को मिलते हैं। जानते हैं कि आईपीएल इतिहास में एक पारी में किन खिलाड़ियों के नाम सबसे ज्यादा छक्के जड़े का रिकॉर्ड है।

01 / 05
Share

क्रिस गेल

आरसीबी की ओर से खेलने वाले क्रिस गेल के नाम एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 23 अप्रैल 2013 को कुल 17 छक्के लगाए थे।

02 / 05
Share

ब्रेंडन मैकुलम

कोलकाता नाइटराइरडर्स की ओर से खेलने वाले ब्रेंडन मैकुलम आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 18 अप्रैल 2008 को कुल 13 छक्के जमाए थे।

03 / 05
Share

एबी डिविलयर्स

आरसीबी की ओर से खेल चुके एबी डिविलयर्स आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 14 मई 2016 को कुल 12 छक्के जमाए थे।

04 / 05
Share

सनथ जयसूर्या

मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके सनथ जयसूर्या आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 14 मई 2008 को 11 छक्के लगाए थे।

05 / 05
Share

मुरली विजय

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल चुके मुरली विजय आईपीएल की एक पारी में सर्वाधिक छक्के जमाने के मामले में पांचवें बल्लेबाज हैं। उन्होंने 03 अप्रैल 2010 को 11 छक्के जमाए थे।