चैंपियंस ट्रॉफी के 'रनबाज', टॉप पर हैं यूनिवर्स बॉस
Top Five Run Scorer In Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 19 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं इस टूर्नामेंट के टॉप-5 बल्लेबाज कौन हैं। भारत की ओर से सौरव गांगुली ने इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाए हैं।
टॉप पर यूनिवर्स बॉस
चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने 52.73 की औसत से 791 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतकीय पारी भी शामिल है।
महेला जयवर्धने
21 पारी में महेला जयवर्धने ने 41.22 की औसत से 742 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में उनका सर्वाधिक स्कोर 84 रन है।
शिखर धवन
नंबर 3 पर भारत के गब्बर शिखर धवन हैं। पिछले साल क्रिकेट से संन्यास ले चुके धवन ने 77.88 की बेहतरीन औसत से 701 रन बनाए हैं। उन्होंने 3 शतक भी लगाए हैं।
कुमार संगाकारा
चौथे नंबर पर श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकार का नाम है। उन्होंने 37.94 की औसत से 683 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 134 रन है।
सौरव गांगुली
इस लिस्ट में 5वें नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम है। उन्होंने 73.88 की औसत से कुल 665 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 141 रन रहा है।
GHKKPM 7 Maha Twist: मृणमयी संग हुई हरकत के लिए अर्श की चमड़ी उधेड़ेगी सवि, आशका के सिर से उतरेगा प्यार का भूत
90 घंटे काम की सलाह देकर ट्रोल हुए L&T चेयरमैन, जानें खुद कितने पढ़े लिखे
छत्तीसगढ़ में ले लो गोवा का मजा, भूल जाओगे मालदीव, एकतरफ हरियाली एकतरफ नीला पानी
IIT को टक्कर देने वाला कॉलेज, 1 करोड़ से ज्यादा का प्लेसमेंट देकर छा गया
सर्दी में गले की खराश ने कर दी है बोलती बंद! तो जरूर अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, चुटकियों में खुलेगा गला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited