रोहित-कोहली नहीं, चैम्पियंस ट्रॉफी में इन पांच खिलाड़ियों के नाम है सबसे ज्यादा रन

Most Runs in Champions Trophy: देश-दुनिया में चैम्पियंस ट्रॉफी की चर्चा जोर-शोर से चल रही है। पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल फरवरी-मार्च में चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होना है। इसमें मेजबान पाकिस्तान, भारत के अलावा 8 टीमों उतरेंगी। लेकिन इसके आगाज से पहले जानते हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी में किन पांच खिलाड़ियों के नाम सबसे ज्यादा रन है।

01 / 05
Share

टॉप पर हैं क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2002 से 2013 के बीच 17 मैचों में कुल 791 रन बनाए हैं।

02 / 05
Share

दूसरे नंबर पर महेला जयवर्धने

श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2000 से 2013 के बीच 22 मैचों में कुल 741 रन बनाए हैं।

03 / 05
Share

तीसरे नंबर पर शिखर धवन

भारत के विस्फोटक बल्लेबाल शिखर धवन चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे और भारत के पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2013 से 2017 के बीच 10 मैचों में कुल 701 रन बनाए हैं।

04 / 05
Share

चौथे नंबर पर कुमार संगकारा

श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकाा चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2000 से 2013 के बीच 22 मैचों में कुल 683 रन बनाए हैं।

05 / 05
Share

पांचवें नंबर पर सौरव गांगुली

भारत के दिग्गज सौरव गांगुली का भी चैम्पियंस ट्रॉफी में जमकर बल्ला चला है। उन्होंने 1998 से 2004 के बीच 13 मैचों में कुल 665 रन बनाए हैं। वे चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें और भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं।