IPL के एक ही मैच में 50 रन और 3 विकेट लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

Best All-Rounder Performance In IPL: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में कई खिलाड़ी ऐसे हुए हैं जो अपने विभाग से आगे निकलते हुए दूसरे विभाग में हाथ आजमाने से नहीं चूके और देखते-देखते ऑल-राउंडर बन गए। कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरायन इसका सबसे बड़ा नमूना हैं। हम यहां आईपीएल के एक मैच में खिलाड़ियों के 5 बेस्ट ऑलराउंड प्रदर्शन पर नजर डालेंगे। वो खिलाड़ी जिन्होंने एक ही मैच में 50 से ऊपर रन भी बनाए और 3 या उससे ज्यादा विकेट भी लिए।

01 / 05
Share

क्रिस गेल

इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का है जिन्होंने आईपीएल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम से खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 107 रनों की पारी खेली और फिर गेंदबाजी में 21 रन देकर 3 विकेट भी झटके।

02 / 05
Share

शेन वॉटसन

सूची में दूसरे स्थान पर हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन जिन्होंने आईपीएल 2011 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 89 रनों की पारी खेली और 19 रन देकर 3 विकेट भी लिए।

03 / 05
Share

युवराज सिंह

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार रहे पूर्व धुरंधर युवराज सिंह तीसरे नंबर पर हैं। युवराज ने आईपीएल 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 83 रनों की पारी खेलने के साथ ही 35 रन देकर 4 विकेट भी झटके थे।

04 / 05
Share

राशिद खान

चौथे नंबर पर हैं अफगानिस्तानी क्रिकेटर राशिद खान जिन्होंने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने के साथ-साथ अपनी फिरकी के दम पर 30 रन देकर 4 विकेट भी लिए थे।

05 / 05
Share

पॉल वलथाटी

आईपीएल का 2011 सीजन का नाम यहां तीसरी बार आ रहा है। पांचवें नंबर पर हैं पंजाब किंग्स के पूर्व भारतीय बल्लेबाज पॉल वलथाटी जिन्होंने उस सीजन में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ खेलते हुए 75 रनों की पारी खेली और उसके बाद 29 रन देकर 4 विकेट भी लिए।