T20 वर्ल्ड कप के सिक्सर किंग हैं ये खिलाड़ी, टॉप पर गेल
Most sixes in an innings of T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है। अब धीरे-धीरे टूर्नामेंट का रोमांच भी बढ़ रहा है। टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में मेजबान अमेरिका का सामना कनाडा से हुआ था। इस मुकाबले में अमेरिका ने जीत हासिल की थी और इस दौरान टीम के बल्लेबाज एरोन जोन्स का बल्ला जमकर चला था। उन्होंने एक पारी में 10 रिकॉर्ड छक्के जड़े थे। आइए नजर डालते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप के सिक्सर किंग कौन हैं?
एरोन जोन्स ने जड़े थे 10 छक्के
कनाडा के खिलाफ अमेरिका के एरोन जोन्स का बल्ला जमकर गरजा था। उन्होंने 40 गेंदों पर 4 चौके और 10 छक्के की मदद से 94 रन बनाए थे। उन्होंने कनाड़ा के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाए। वे टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सिक्सर किंग बन गए हैं।
टॉप पर हैं क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज रहे क्रिस गेल टी20 वर्ल्ड कप के सिक्सर किंग हैं। उन्होंने 16 मार्च 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 11 छक्के जड़े थे।
रिले रोसौव तीसरे नंबर पर
दक्षिण अफ्रीका के रिले रोसौव टी20 वर्ल्ड कप के तीसरे सिक्सर किंग हैं। उन्होंने 27 अक्टूबर 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ एक पारी में 8 छक्के जड़े थे।
चौथे नंबर पर हैं युवराज सिंह
भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज रहे युवराज सिंह टी20 वर्ल्ड कप के चौथे सिक्सर किंग हैं। उन्होंने 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में 7 छक्के लगाए थे।
डेविड वॉर्नर हैं पांचवें नंबर पर
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टी20 वर्ल्ड कप के पांचवें सिक्सर किंग हैं। उन्होंने 07 मई 2010 को भारत के खिलाफ एक पारी में 7 छक्के जड़े थे।
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited