सेमीफाइनल में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है इंग्लैंड का यह गेंदबाज

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम से होगा। यह मुकाबला भारतीय समयनुसार 29 जून को रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के सामने नॉकआउट की बाधा को पार करने की सबसे बड़ी चुनौती होगी। इस चुनौती को पार पाने में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा और कोई नहीं बल्कि तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन होंगे। जॉर्डन ने अमेरिका के खिलाफ सुपर-8 के आखिरी मैच में हैट्रिक लेकर फॉर्म में आने के संकेत दे दिए हैं। जॉर्डन को डेथ ओवर में गेंदबाजी डालने में महारथ हासिल है और उनकी स्लो डिलीवरी बल्लेबाजों के लिए एक अबूझ पहेली की तरह है।

01 / 05
Share

सेमीफाइनल में इस गेंदबाज से बचके

सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन से खास सतर्क रहना होगा। अमेरिका के खिलाफ सुपर-8 के आखिरी मैच में उन्होंने हैट्रिक लेकर फॉर्म में आने के संकेत दे दिए हैं।

02 / 05
Share

डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हैं जॉर्डन

क्रिस जॉर्डन डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हैं और उन्हें स्लो डिलीवरी करने मे महारथ हासिल है। ऐसे में गयान के मैदान पर टीम इंडिया को जॉर्डन के खिलाफ संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी।

03 / 05
Share

भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड

क्रिस जॉर्डन का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने भारत के खिलाफ 19 मैच में 31 विकेट चटकाए हैं। उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 18 रन देकर 4 विकेट है।

04 / 05
Share

इस फॉर्मेट के सिकंदर हैं जॉर्डन

क्रिस जॉर्डन अलग-अलग टी20 लीग में खेलते हैं और उन्हें इस फॉर्मेट का विशाल अनुभव है। उन्होंने 361 टी20 मैच में 377 विकेट चटकाए हैं। उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 6 रन देकर 4 विकेट है।

05 / 05
Share

2022 टी20 वर्ल्ड कप में धमाल

2022 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइल मुकाबले में जब टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी तो उस मुकाबले में भी क्रिस जॉर्डन ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए थे। उन्होंने रोहित, कोहली और हार्दिक पांड्या को अपना शिकार बनाया था।