वहां रोज लोग मरते रहते हैं, पिच पर बल्लेबाज की धमकी से कांप उठे थे शेन वॉर्न

Cricket Throwback: ऑस्ट्रेलिया के स्वर्गीय पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न क्रिकेट जगत के सबसे महान खिलाड़ियों में शुमार रहे। मैच के दौरान कहासुनी में भी वो आगे रहा करते थे, लेकिन एक दिन ऐसा भी आया था जब एक बल्लेबाज कुछ ऐसी बात कह दी, अंदर तक कांप उठे थे शेन वॉर्न। क्या था पूरा वाकया आइए आपको बताते हैं।

महान पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न
01 / 06

महान पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न उन महान खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं जिनकी टक्कर का कोई नहीं हुआ। उनकी लेग स्पिन गेंदबाजी का सामना करना अधिकतर बल्लेबाजों के लिए बुरा सपना जैसा होता था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे नंबर पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले वॉर्न का 4 मार्च 2022 को थाईलैंड में निधन हो गया था।और पढ़ें

पिच पर कहासुनी की आदत थी
02 / 06

पिच पर कहासुनी की आदत थी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्लेजिंग (पिच पर बल्लेबाजों को कुछ ना कुछ कहना) के लिए सबसे ज्यादा बदनाम रहे और शेन वॉर्न इस कला में भी उस्ताद थे। ऐसा करके वे बल्लेबाज का ध्यान भटकाने का प्रयास करते थे।

एक दिन मिला उल्टा जवाब
03 / 06

एक दिन मिला उल्टा जवाब

बात कई साल पुरानी है जब ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच एडिलेड में टेस्ट मैच चल रहा था। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर ने उस मैच का एक दिलचस्प किस्सा बयां किया जब बल्लेबाज के जवाब ने वॉर्न को बहुत डरा दिया था।

वहां लोग रोज मरते रहते हैं
04 / 06

वहां लोग रोज मरते रहते हैं

शेन वॉर्न पिच पर गेंदबाजी के दौरान दक्षिण अफ्रीका के लंबे-चौड़े बल्लेबाज ब्रायन मैकमिलन को अपनी स्लेजिंग से परेशान कर रहे थे। तभी मैकमिलन बोले- शेन तुम्हें पता है ना कि अगले महीने तुम दक्षिण अफ्रीका आ रहे हो, वहां पर रोज लोग मरते रहते हैं, एक और कम हो जाएगा तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

मस्त रहने वाले वॉर्न भी कांप उठे
05 / 06

मस्त रहने वाले वॉर्न भी कांप उठे

आमतौर पर किसी भी बात को हवा में उड़ा देने वाले शेन वॉर्न इस बात को पचा नहीं सके और कांप उठे थे। वो इतना डर गए थे कि अपने कप्तान मार्क टेलर के करीब जाकर पहले पूछा कि क्या वो जो कह रहा है उसमें कुछ हकीकत है।

शेन वॉर्न का बेमिसाल व विवादित करियर
06 / 06

शेन वॉर्न का बेमिसाल व विवादित करियर

शेन वॉर्न उन क्रिकेटर्स में रहे जिनके करियर में तमाम विवाद आते और जाते रहे, लेकिन अपनी कला और प्रदर्शन के दम पर वो सबकी बोलती बंद करते रहे। वॉर्न ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूप मिलाकर 1001 रन चटकाए। वो मुरलीथरन के बाद दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जो 1000 विकेट का आंकड़ा छू सके।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited