मौसी की बेटी से इस क्रिकेटर ने की शादी, उम्र में बहुत छोटी हैं आयशा

Cricketer Abdul Razzaq Marriage With Ayesha: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और उनकी दिलचस्प लव स्टोरी व निकाह चर्चा में रहते ही आए हैं। आज यहां हम आपको बताने जा रहे हूं पूर्व दिग्गज अंतराष्ट्रीय ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक और आयशा सिद्दिकी की अनोखी कहानी।

01 / 05
Share

रज्जाक और आयशा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के धुरंधर ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार रहे। उनकी निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा चर्चाएं आज तक नहीं हुई हैं लेकिन एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर जब ये दोनों एक साथ सामने आए तो कई रहस्यों से पर्दा उठता चला गया है।

02 / 05
Share

रज्जाक की मौसी की बेटी थी आयशा

इस पाकिस्तानी टीवी इंटरव्यू में रज्जाक ने बताया कि जब वो पहली बार 1996 में पाकिस्तानी टीम में चुने गए तब का वाकया है। उनकी मां और मौसी मिलती रहती थीं और तभी दौरे से लौटने के बाद अचानक उनकी मां ने ख्वाहिश रखी कि वो चाहती हैं कि अब्दुल आयशा से निकाह करे।

03 / 05
Share

1999 विश्व कप के बाद

रज्जाक बताते हैं कि 1999 विश्व कप में वो स्टार रहे और जब वहां से लौटे तब तक मां का देहांत हो गया था। तब मेरे मन में ख्याल आया कि उनकी ख्वाहिश का सम्मान करना चाहिए और आयशा से निकाह कर लेना चाहिए।

04 / 05
Share

निकाह के बाद पहला शब्द निकला रज्जाक भाई

इस इंटरव्यू में आयशा बताती हैं कि रिश्ता हो जाने के बाद जब पहली बार अब्दुल से मिलने पहुंची तो वो बीमार थे। मां ने जूस लेकर उनको देने को कहा और मैंने हड़बड़ी में कह दिया रज्जाक भाई ये लो जूस पियो।

05 / 05
Share

उम्र में था बड़ा अंतर

दोनों की उम्र में बड़ा अंतर था। दोनों ने इस इंटरव्यू में अपने उम्र के फासले का खुलासा तो नहीं किया लेकिन कई बार दोनों ने एक बात जरूर बोला कि मैं वाकई बहुत छोटी थी। इससे अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि अपनी जिस मौसी की बेटी से रज्जाक उम्र की वजह से रिश्ता जोड़ने से हिचकिचा रहे थे, उनकी उम्र उस समय काफी कम थी क्योंकि तब तक रज्जाक वर्ल्ड कप भी खेल चुके थे और आयशा पढ़ाई ही कर रही थीं।