हम जरूर पाकिस्तान में..टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव के इस बयान से खलबली

भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं। कुलदीप यादव अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं। अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में आयोजित होना निर्धारित है। इस पर हुए सवाल पर कुलदीप ने जो जवाब दिया अब वो चर्चा का विषय बन चुका है।

01 / 05
Share

ऑस्ट्रेलिया में कुलदीप यादव

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं। वो अभी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी की शुरुआत करने के मूड में लग रहे हैं। हाल में उन्होंने मेलबर्न में शेन वॉर्न की मूर्ति के साथ तस्वीर भी खिंचवाई जब वो भावुक भी हो गए थे।

02 / 05
Share

कुलदीप का नया बयान वायरल

कुलदीप यादव बेबाक व्यक्ति हैं और जो उन्हें सही लगता है वो बोल देते हैं। हाल में उनसे अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने को लेकर सवाल हुआ तो कुलदीप ने ऐसा जवाब दिया कि अब सब इसको लेकर बात कर रहे हैं।

03 / 05
Share

क्या कहा कुलदीप ने

क्रिकेटर के तौर पर हम हर जगह खेलेंगे जहां भेजा जाएगा। मैं कभी पाकिस्तान नहीं गया इसलिए उत्सुक हूं। पाकिस्तानी लोग शानदार हैं और जब भी मौका मिलेगा हम जरूर वहां जाएंगे और खेलेंगे।

04 / 05
Share

कब है आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान में आयोजित होनी है। इसमें 8 देश हिस्सा लेंगे जिनके बीच 15 मुकाबले खेले जाएंगे।

05 / 05
Share

यूएई शिफ्ट हो सकता है टूर्नामेंट

बीसीसीआई अभी भी टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने का इच्छुक नहीं लग रहा है और कुछ खबरों की मानें तो भारतीय बोर्ड के दबदबे के चलते आईसीसी टूर्नामेंट को यूएई भी शिफ्ट कर सकता है जिसके लिए पाकिस्तान को बड़ी रकम भी दी जाएगी। हालांकि अभी ये सब सिर्फ कयास हैं।