अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी में इन क्रिकेटर्स ने लुक्स से जीता दिल
Anant Ambani Sangeet Ceremony: देश के सबसे बड़े बिजनैसमैन में से एक मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी की रस्में शुरू हो गई है। शुक्रवार की रात को संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया। मुंबई स्थित ऑडिटोरियम में एक भव्य कार्यक्रम में कई सितारों ने शिरकत की। भारतीय क्रिकेट टीम के भी कई खिलाड़ी इसमें आमंत्रित थे जिन्होंने अपने लुक्स से सभी का दिल जीत लिया।
शेरवानी में दिखे हार्दिक पांड्या
अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी में हार्दिक पांड्या अपने भाई कृणाल के साथ पहुंचे। हार्दिक की पत्नी नताश यहां भी मौजूद नहीं रही। टी20 विश्व कप विजेता हार्दिक पंड्या ने काले और सफेद ऑम्ब्रे शेरवानी को चुना। उनके भाई कुणाल पंड्या ने भी इसी रंग की को चुना और अपनी पत्नी पंखुड़ी के साथ पारंपरिक शेरवानी पहनी।
ईशान किशन ने लाल रंग के कुर्ते से मचाई खलबली
ईशान किशन ने अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी में अपने लुक्स से सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने लाल रंग का मॉडर्न लुक वाला पेंट शर्ट पहना। इसके साथ किशन ने काले जुते पहने।
कुर्ते और जैकेट में पहुंचे एमएस धोनी
एमएस धोनी, जो हमेशा से ही ट्रेंडसेटर रहे हैं, प्रसिद्ध डिजाइनर राहुल मिश्रा द्वारा डिजाइन किए गए एक शानदार सफेद कुर्ते और जैकेट में पहुंचे। उनकी पत्नी साक्षी एक शानदार लहंगे में शानदार दिख रही थीं।
श्रेयस अय्यर ने चुना काला कलर
श्रेयस अय्यर ने इस बीच कुछ फूलों के प्रिंट के साथ पूरी तरह से काले रंग का कोट पहने दिखे। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान को च्युइंग गम चबाते और तस्वीरों के लिए पोज देते हुए देखा गया।
केएल राहुल का सिंपल लुक
केएल राहुल ने सिंपल क्लासिक लुक लिया। उन्होंने कुर्ता पैटर्न का शर्ट पहना उसके ऊपर पतला जैकेट डाला जो कि उनकी पत्नी अथिया को लुक को और भी शानदार बना रहा था।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited