रोनाल्डो 1 मिनट में कमा लेते हैं इतना पैसा, क्रिकेटर्स होश खो बैठेंगे

Cristiano Ronaldo Earning Every 1 Minute Will Shock Cricketers

सुपरस्टार फुटबॉलर
01 / 05

सुपरस्टार फुटबॉलर

फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने हो या फिर अलग-अलग क्लबों में रहते हुए तमाम खिताब जीतने। क्रिस्टियानो रोनाल्डो सब हासिल कर चुके हैं। पुर्तगाल के एक गरीब घर से आने वाला लड़का आज अपनी मेहनत के दम पर अरबपति बन चुका है।

रोनाल्डो की मौजूदा सैलरी
02 / 05

रोनाल्डो की मौजूदा सैलरी

क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सऊदी फुटबॉल क्लब अल नासर ने 200 मिलियन डॉलर के रिकॉर्ड करार के साथ अपनी टीम में 2021 में शामिल किया था। यानी वो एक साल में सैलरी के रूप में 18,35,62,28,000 रुपये उठाते हैं।

एक दिन की कमाई
03 / 05

एक दिन की कमाई

इस हिसाब से उनकी सैलरी को अगर कैलकुलेट किया जाए तो एक दिन की कमाई तकरीबन 5 करोड़ 3 लाख रुपये बनती है। एक घंटे के हिसाब से देखें तो उनकी एक घंटे की सैलरी 20 लाख 95 हजार रुपये मानी जाएगी।

1 मिनट की कमाई भी जानिए
04 / 05

1 मिनट की कमाई भी जानिए

रोनाल्डो की इस सैलरी के आंकलन से साबित होता है कि 1 मिनट में वो 35000 रुपये कमा रहे हैं। ये आंकड़ा दुनिया के किसी भी खिलाड़ी के लिए हैरान करने वाला है।

विज्ञापन अलग हैं
05 / 05

विज्ञापन अलग हैं

कहानी यहीं खत्म नहीं होती है, क्योंकि ये सिर्फ उनको क्लब से मिलने वाली सैलरी का ब्योरा है। रोनाल्डो हर साल अरबों रुपये महंगे ब्रांड्स के विज्ञापनों से भी कमाते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited