बीते एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दुनिया के टॉप-10 खिलाड़ी

खेलों में बहुत पैसा है और दुनिया में बहुत से खिलाड़ी ऐसे ही जिनकी कमाई करोड़ों-अरबों में है। ऐसे में स्टैटिस्टा (Statista) ने 1 सितंबर, 2023 से 1 सितंबर 2024 के बीच दुनियाभर के खिलाड़ियों की आय का डेटा जारी किया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन से खिलाड़ी इस ग्लोबल सूची में पिछले 12 महीने की कमाई में टॉप-10 पर हैं। क्या किसी भारतीय खिलाड़ी इस सूची में जगह मिली है?

क्रिस्टियानो रोनाल्डो
01 / 10

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

पुर्तगाली फुटबॉल स्टार किस्टियानो रोनाल्डो पिछले एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले प्लेयर्स में पहले पायदान पर हैं। रोनाल्ड ने पिछले एक साल में 240 मिलियन अमेरिकी डॉलर(2084 करोड़ रुपये) की मोटी कमाई की है।

जॉन रहम
02 / 10

जॉन रहम

जॉन रहम रोड्रिग्ज बास्क देश के एक स्पेनिश पेशेवर गोल्फर हैं। पिछले 12 महीने में वो दुनिया में दूसरे सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले पेशवर खिलाड़ियों में 1712 करोड़ की आमदनी के साथ दूसरे पायदान पर हैं।

लियोनल मेसी
03 / 10

लियोनल मेसी

अर्जेटीना को फीफा वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान और फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी ने पिछले 12 महीने में 1074 करोड़ रुपये की कमाई की है। वो पिछले 12 महीने में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले प्लेयर्स मे ंतीसरे पायदान पर हैं।

लिब्रोन जेम्स
04 / 10

लिब्रोन जेम्स

लिब्रोन जेम्स अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं। 39 वर्षीय जेम्स ने पिछले 12 महीने में 991 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस सूची में वो चौथे पायदान पर हैं।

कीलियान एम्बापे
05 / 10

कीलियान एम्बापे

फ्रांस के फुटबॉल स्टार कीलियान एम्बापे दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने पिछले 12 महीने में 881 करोड़ रुपये की आमदनी की।

 जियानिस एंटेटोकोउंपो
06 / 10

जियानिस एंटेटोकोउंपो

जियानिस एंटेटोकोउंपो एनबीए में खेलने वाले ग्रीक-नाइजीरियाई मूल के खिलाड़ी हैं। वो पिछले साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दुनियाभर के खिलाड़ियों में पांचवें स्थान पर हैं। पिछले 12 महीने में उन्होंने 873 करोड़ रुपये की कमाई की।

नेमार जूनियर
07 / 10

नेमार जूनियर

ब्राजील के पूर्व कप्तान और फुटबॉल स्टार नेमार दुनियाभर में पिछले 12 महीने में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले प्लेयर्स में सातवें पायदान पर 865 करोड़ रुपये की अमदनी के साथ हैं।

करीम बेंजमा
08 / 10

करीम बेंजमा

करीम बेंजमा​ एक फ्रांसीसी पेशेवर फुटबॉलर हैं। पिछले 12 महीने में वो दुनियाभर मे ंसबसे ज्यादा आमदनी करने वाले प्लेयर में 865 करोड़ रुपये के साथ आठवें स्थान पर हैं। ​​​

विराट कोहली
09 / 10

विराट कोहली

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान विराट कोहली पिछले 12 महीने में 848 करोड़ रुपये की आमदनी के साथ दुनियाभर के खिलाड़ियों में नौवें पायदान पर हैं। वो दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

स्टीफन करी
10 / 10

स्टीफन करी

एनबीए में खेलने वाले अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी स्टीवन करी ने पिछले एक साल में 831 करोड़ रुपये की मोटी कमाई की है। वो दुनिया में दसवें पायदान पर कमाई के मामले में हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited