IPL 2025 में धोनी खेलेंगे या नहीं, हो गया खुलासा

IPL 2025, MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल के 2024 के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। टीम को 14 मैचों में से 7 मैचों में जीत और इतने ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद से एमएस धोनी के संन्यास को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी कि वे संन्यास लेंगे या नहीं, लेकिन अब हर चर्चाओं पर विराम लग गया है, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एमएस धोनी आईपीएल 2025 में बतौर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

01 / 05
Share

आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन रहा माही का

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का आईपीएल 2024 के मौजूदा सीजन में जमकर बल्ला चनला। उन्होंने लंबे-लंबे छक्के लगाकर अपने फैंस का दिल जीत लिया। धोनी ने 14 मैचों में 220.54 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए। उन्होंने 14 चौके और 13 छक्के जमाए।

02 / 05
Share

सीजन शुरू होने से पहले छोड़ दी थी कप्तानी

आईपीएल 2024 के आगाज होने से पहले एमएस धोनी ने बड़ा फैसला लिया था। उन्होंने सीजन की शुरुआत होने से टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। उनकी जगह टीम की कमान अब युवा बल्लेबाज रुतुराज गायवाड़ ने संभाली। उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया।

03 / 05
Share

धोनी का आईपीएल में ऐसा है प्रदर्शन

एमएस धोनी ने आईपीएल इतिहास में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 264 मैचों में 137.54 की स्ट्राइक रेट से 5243 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक जड़े हैं। धोनी टॉप स्कोरर की लिस्ट में छठवें नंबर पर हैं। उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर और सुरेश रैना हैं।

04 / 05
Share

CSK के नाम पांच ट्रॉफी

एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी कप्तानी में 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।

05 / 05
Share

आईपीएल 2025 में खेल सकते हैं धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद एमएस धोनी के संन्यास को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी, लेकिन सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा कि उम्मीद है कि एमएस धोनी आईपीएल 2025 में बतौर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।