धोनी ने नहीं तोड़ी स्क्रीन, हरभजन के दावे को CSK ने बताया बकवास

एमएस धोनी पर टिप्पणी करना हरभजन सिंह को भारी पड़ गया। उन्होंने एक पॉडकास्ट में यह दावा किया था कि 2024 आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ मैच हारने के बाद धोनी बेहद गुस्से में थे और उन्होंने वहां लगी एक स्क्रीन तोड़ दी थी। अब इसको लेकर सीएसके की ओर से एक बयान आया है।

कैप्टन कूल पर फंसे भज्जी
01 / 05

कैप्टन कूल पर फंसे भज्जी

एमएस धोनी को कैप्टन कूल भी कहा जाता है। मैदान पर कभी-कभार ही उन्हें गुस्सा करते देखा गया है, लेकिन कभी उनके साथी खिलाड़ी रहे हरभजन सिंह ने एक पॉडकास्ट में उन पर गुस्से से स्क्रीन तोड़ने का आरोप लगाया।

हरभजन ने किया था खुलासा
02 / 05

हरभजन ने किया था खुलासा

हरभजन सिंह ने एक पॉडकास्ट में आरसीबी और सीएसके मैच पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि मैच हारने के बाद धोनी ने गुस्से से ड्रेसिंग रुम में लगे स्क्रीन पर एक पंच मारा था।

सीएसके ने दी प्रतिक्रिया
03 / 05

सीएसके ने दी प्रतिक्रिया

हरभजन के इस दावे पर अब सीएसके के फील्डिंग कोच टॉमी सिमसेक की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने इस दावे को पूरी तरह से बकवास करार दिया है। उन्होंने कहा कि धोनी ने कोई चीज नहीं तोड़ी है। मैंने उन्हें किसी भी मैच के बाद इतना आक्रामक होते नहीं देखा है।

धोनी ने नहीं मिलाया था हाथ
04 / 05

धोनी ने नहीं मिलाया था हाथ

आरसीबी से हारने के बाद धोनी ने विरोधी खिलाड़ियों से हाथ तक नहीं मिलाया था। जिसकी चर्चा बाद में खूब हुई थी। इस हार ने सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना तोड़ दिया था।

प्लेऑफ से बाहर हो गई थी सीएसके
05 / 05

प्लेऑफ से बाहर हो गई थी सीएसके

आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जाने के लिए हर हाल में सीएसके को वो मैच जीतना था, लेकिन आरसीबी ने बाजी मार ली और धोनी की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। इस मैच के बाद धोनी के व्यव्हार पर खूब चर्चा हुई थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited