CSK के लिए चेतावनी, IPL नीलामी की दो साल पुरानी वो गलती फिर ना दोहराना

CSK IPL 2025 Auction Strategy: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन को लेकर अभी से चर्चाएं शुरू हो गई है। इस मेगा निलामी के लिए हर टीम नई स्ट्रेटजी बना रही है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स भी कुछ बड़े बदलाव करना चाहेगी। हालांकि सीएसके को अपनी नीति बनाने से पहले पिछले मेगा ऑक्शन में हुई गलती को नहीं दोहराना होगा।


01 / 07
Share

आईपीएल 2022 के ऑक्शन में सीएसके ने खरीदे थे 27 खिलाड़ी

​पिछला मेगा ऑक्शन आईपीएल 2022 से पहले आयोजित किया गया था। इस मेगा ऑक्शन से पहले सीएसके को केवल 4 खिलाड़ी रिटेन करने की इजाजत मिली थी। ऐसे में उसने बचे हुए 27 खिलाड़ी खरीदे थे। इसमें 7 विदेशी प्लेयर शामिल थे। वहीं कई अनकैप्ड प्लेयर्स भी शामिल थे।​

02 / 07
Share

आईपीएल 2022 में किया था खराब प्रदर्शन

​सीएसके का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। टीम केवल 5 मैच जीत पाई थी और 9वें स्थान पर रही थी। इसके बाद टीम के मैनेजमेंट के साथ-साथ ऑक्शन में खिलाड़ियों की खरीदारी को लेकर भी सवाल खड़े हुए थे।​

03 / 07
Share

उम्रदराज खिलाड़ियों के साथ उतरी थी सीएसके

​चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल 2022 की टीम में उम्रदराज खिलाड़ियों की भरमार थी। वे पूरे सीजन की सबसे उम्रदराज टीम थी जिसमें खिलाड़ियों की औसत उम्र 29 साल थी। टीम के सबसे ज्यादा उम्र वाले खिलाड़ी खुद कप्तान धोनी थे जो कि 40 साल के थे।​

04 / 07
Share

आईपीएल ऑक्शन में की थी बड़ी गलती

​इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन में जहां बाकि टीमों ने युवा प्लेयर्स को मौका दिया था। वहीं सीएसके ने कई उम्रदराज प्लेयर्स को एक बार फिर से खरीद लिया था जिसने सभी को हैरान करके रख दिया था। आइए जानते हैं टीम के कुछ ज्यादा उम्र वाले खिलाड़ी।​

05 / 07
Share

ड्वेन ब्रॉवो

सीएसके ने ड्वेन ब्रॉवो को खरीदा था जिनकी उम्र 2022 के समय 37 साल थी और उनकी फिटनेस पर भी सवाल थे।​

06 / 07
Share

रॉबिन उथप्पा

सीएसके ने आईपीएल ऑक्शन में उथप्पा को खरीदा था जो कि उस समय 36 साल के थे। उनकी खरीदारी पर भी फैंस ने सवाल खड़े किए थे। इसके अलावा टीम ने 40 वर्षीय खिलाड़ी धोनी को भी रिटेन किया था।​

07 / 07
Share

आईपीएल 2025 ऑक्शन में युवाओं पर होगी नजर

​सीएसके ने भले ही पिछले मेगा ऑक्शन में उम्रदराज खिलाड़ियों को खरीदा हो लेकिन बाद में उन्होंने युवाओं पर निवेश करना शुरू कर दिया और वे सफल भी हुए। ऐसे में अगले मेगा ऑक्शन में जब वे टीम बनाने जाएंगे तो युवाओं को मौका देने की उम्मीद है।​